Uncategorized

Sunil Shetty ने #boycott bollywwod ट्रेंड को लेकर CM Yogi Adityanath क्या कही बात! जानिए हमारे साथ

Yogi Adityanath

UP के CM Yogi Adityanath इन दिनों 2 दिन के मुंबई दौरे पर निकले हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर Yogi Adityanath मुंबई में बड़े-बड़े व्यापारियों और फिल्मी सितारों के साथ बातचीत की। इस बीच सीएम योगी ने नोएडा फिल्म सिटी के एजेंडे पर मुंबई में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, राजकुमार संतोषी, बोनी कपूर, सुभाष घई  समेत फिल्म जगत के कई सितारों से मुलाकात की है। आज कल बॉलिबुड में ट्रेंड चल रहा हैं, उससे सभी लोग वाकिफ हैं। बीते कुछ समय से bollywwod फिल्मों, गानों और कई  सितारों को भी सोशल मीडिया पर लगातार #boycott का सामना कर रहा हैं। जिसके कारण बॉलिवूड इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले पर Sunil Shetty ने UP के CM Yogi Adityanath से अपनी एक खास अपील की है। ने Sunil Shetty ने Yogi Adityanath से  बॉयकॉट के ट्रेंड को लेकर बात कही है। Sunil Shetty ने Yogi Adityanath को कई सारे चिंताजनक मसलों से रूबरू करवाया है।Sunil Shetty ने ड्रग्स से संबंधित मुद्दे पर भी अपनी राय को सामने रखा है।

Yogi Adityanath

credit: google.com

Sunil Shetty ने योगी से कहा “आपके कहने से यहां रूक सकता हैं”

Yogi Adityanath

credit: google.com

Sunil Shetty ने Yogi Adityanath के साथ हुई इस बैठक में उन्होंने अपने मन की सभी बातों को यूपी सीएम के सामने रखा और सभी सम्मस्यों से रूबर कराया। सीएम योगी का इस मुलाकात का प्रमुख एजेंडा नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था। सीएम योगी से Sunil Shetty  ने इसी बैठक के दौरान ड्रग्स और बॉलीवुड बायकॉट जैसे मुद्दों को उठाया। और योगी से बात करते हुए Sunil Shetty ने कहा कि,बॉलीवुड में ’90 प्रतिशत लोग ड्रग्स नहीं लेते है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

ये भी पढ़े: Yogi Adityanath पहुंचे मुम्बई दौरे पर, कांग्रेस नेता ने क्या कहा देखिए…

Sunil Shetty ने पीएम मोदी तक बात पहंचने की अपील की

Yogi Adityanath

credit: google.com

Sunil Shetty आगे कहते हैं कि, ‘वो सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत और लग्न करके अपने काम लोगों तक पहुंचाते हैं। और एक फिल्म से कई लोग जुड़े हुए होते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि बॉलीवुड से बायकॉट ट्रेंड को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की जो अब बिगड़ी छवि हैं उसको सुधारा जा सके।’ और यह कलंक को दूर किया जायें। साथ ही उन्होंने कह की,कृपया मेरे इस संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी तक भी पहुंचाया जाए।

Yogi Adityanath

credit: googe.com

ये भी पढ़े: बढ़ते सुसाइड केसों को लेकर, Honey Singh हुए भावुक! 

Also Read: Idaho Murder Case Suspect Bryan Kohberger Will Appear in Court Today

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp