HomeEntertainmentBollywoodSamantha Ruth Prabhu के जन्मदिन पर दिया फैन संदीप ने अनोखा तोहफा,...

Samantha Ruth Prabhu के जन्मदिन पर दिया फैन संदीप ने अनोखा तोहफा, घर पर बनाया है एक्ट्रेस का मंदिर

साउथ की खूबसूरत औऱ टैलेंटड अभिनेत्रियों में से एक Samantha Ruth Prabhu को कौन नही जानता,शायद ही कोई ऐंसा हो जो इनकी जबरदस्त एक्टिंग से अछूता रहा हो। आज यानी 28अप्रैल को साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस सामंथा प्रभु का जन्मदिन है। जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे है। रात से ही अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर बधाइंयो की बौछार लगी हुई है, साथ ही उनके घर के सामने प्रशंसको का आज मेला सा लगा है।

सामंथा में के बारे में यह कहना बिल्कुल ही गलत नहीं होगा कि वह जिस फिल्म में नज़र आती है, चार चांद लगा देती है। फिल्म पुष्पा में भी सामंथा के गाने ऊ अटंवा गाने में डांस परफॉरमेन्स ने फिल्म में रौनक ला दी थी, साथ ही गाने की हुक स्टेप भी काफी प्रसिद्ध हुई थी। आज 28 अप्रैल को सामंथा 36 साल की हो चुकी है।

फिल्मों के साथ पढ़ाई में भी आगें रही Samantha Ruth Prabhu, गणित में पाए थे 99 अंक

सामंथा ने फिल्मी पर्दे पर तो अपने एक्टिंग का जादू बिखेरा ही है, वहीं अपने विद्यालय के दिनों में भी पढ़ाई में सामंथा अव्वल रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामंथा द्वारा पोस्ट किया उनका रिपोर्ट कार्ड काफी वायरल हुआ, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु ने मेथामेटिक्स औऱ फिजिक्स जैसे विषयों में 95 से अधिक अंक लाए थे।

Samantha Ruth Prabhu
Credit: Google

वहीं सामंथा ने दसवीं ने 88 प्रतिशत प्राप्त किये थे। सामंथा ने 43 बच्चो की क्लास में टॉप किया था, जिस पर विद्यालय ने रिमार्क में लिखा था- कि सामंथा हमारे लिए एसेट के समान है। इस रिपोर्ट कार्ड को पोस्ट करते हुए सामंथा ने लिखा कि हा हा ये फिर सामने गया। इस पर उनके फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दिखाई है।

एक्टिंग और पढ़ाई में रही अव्वल, पर निजी जिदंगी में हार गई सामंथा प्रभु

Samantha Ruth Prabhu
Credit: Google

Samantha Ruth Prabhu ने 6 अक्टूबर 2017 को साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी, मगर उनका यह वैवाहिक जीवन ज्यादा दिनों तक न टिक सका औऱ वर्ष 2 अक्टूबर 2021 को दोनो ने तलाक ले लिया। एक्ट्रेस बताती है कि “जब मेरा तलाक हुआ तो सभी ने मुझे घर पर बैठने की सलाह दी कहा कि कुछ समय के लिए पर्दे से ब्रेक ले लो लेकिन मैने उनकी एक न सुनी और फिल्म पुष्पा में होने वाले आइटम सांग के लिए हांमी भरी। वह कहती कि मैने कोई गलती नहीं की है, जो मुझे छुप कर रहना चाहिए। मैने इस शादी को मेरा 100% दिया यदि वह न चली तो इसमें मेरी गलती नहीं है।

फैन्स की दीवानगी देख हो जाएंगे हैरान, घर पर बनाया Samantha Ruth Prabhu का मंदिर

सामंथा फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जिदंगी में भी बेहद ही प्यारी औऱ दयालु है। एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu प्रत्युषा फांउडेशन नाम का एक चैरिटी फंड चलाती है, और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। जिसकी सभी प्रशंसा भी करते है। लेकिन तेनाली संदीप की दीवानगी इतनी है, कि उसने अभिनेत्री का मंदिर बनाया है।

साथ ही अभिनेत्री की मूर्ति उसने अपने हाथों से बनाई है। जिसका अनावरण वो आज 28 अप्रैल को एक्ट्रेस के जन्मदिन पर करने जा रहा है। उसका यह गजब का तोहफा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इस पर Samantha Ruth Prabhu ने फिल्हाल कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। साथ ही अन्य फैन्स ने भी सामंथा को भर भर के तोहफे भेजे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular