HomeEntertainmentBollywoodBollywood की वो 4 क्वीन्स जो प्रसिद्धि के मामले में है अपने...

Bollywood की वो 4 क्वीन्स जो प्रसिद्धि के मामले में है अपने पति से भी आगें,करीना कपूर खान सहित कई अभिनेत्रियां लिस्ट में शामिल

Bollywood हमेशा से ही प्रसिद्धि औऱ आकर्षण का एक मुख्य कारण रहा है। लोग हमेशा ही इसकी ग्लैमरस दूनिया से आकर्षित होते है औऱ इनके तौर तरीकोंं को अपनाने की कोशिश करते है। एक वक्त था, जब महिलाओं औऱ पुरुषों में भेदभाव होता था, महिलाओं को मर्दो से कम समझा जाता था, लेकिन आज के समय में सभी बराबर है। वहीं Bollywood में कुछ ऐंसी अभिनेत्री है, जो पॉपुलरिटी के मामले में अपने पतियों से भी आगें है, साथ ही वह उनसे अधिक सफल भी है। दोनो ही फिल्म लाइन से जुड़े होने के बावजूद भी महिलाएं पुरुषों से ज्यादा प्रसिद्ध है।

Bollywood की बेबो करीना है नवाब सैफअली से ज्यादा प्रसिद्ध

Bollywood
Credit: Google

बॉलिवुड में बेबो के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान से ज्यादा प्रसिद्ध है। जहां सैफ अली खान एक्टर होने के साथ एक नवाब भी है, वहीं उनकी बेगम करीना कपूर खान फिल्म दूनिया में उनसे ज्यादा प्रसिद्ध है। साथ ही करीना कपूर खान ने 3 इडियट्स, बजरंगी भाईजान, जब वी मेट जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। चूंकि करीना कपूर सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहती है, उनके सोशल मीडिया पर भी फॉलोअर्स ज्यादा है। साथ ही वह मीडिया की सुर्खियों में अक्सर किसी न किसी कारण बनी ही रहती है।

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय है जूनियर बच्चन साहब से ज्यादा पॉपुलर

Bollywood
Credit: Google

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जो की मिस वर्ल्ड भी रह चुकी है, साथ ही जो बॉलिवुड की नामी अभिनेत्रियों में से एक है, वह अपने पति अभिषेक बच्चन से ज्यादा फेमस है। ऐश्वर्या ने फिल्म जगत में अपनी अदाकारी के दम पर बहुत नाम औऱ पैसा कमाया औऱ वर्ष 2007 में उन्होंने दिग्गज स्टार अभिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। साथ ही दोनों की प्यारी सी बेटी भी है। आपको बता दें ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्मी जीवन में अभिषेक से ज्यादा फिल्में की है। साथ ही वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुनियन सेल्वन 2 में भी हमें नज़र आई थी।

Bollywood अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी है प्रसिद्धी के मामने में पति भी आगें

शिल्पा शेट्टी जिन्हे हाल ही में आई कन्नड़ फिल्म केडी में देखा गया था, वह अपने पति राज कुंद्रा से ज्यादा प्रसिद्ध है। शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया औऱ साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी छाई रहती है। शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम पर फिटनेस औऱ योगा की टिप्स वीडियो अक्सर डालती ही रहती है। उनके पति राज कुंद्रा को पहले बहुत कम ही लोग जानते है, लेकिन जैसे ही उन्हे अश्लील फिल्में बनाने के जुर्म में जेल हुई, उन्हे भी प्रसिद्धि हासिल हो गई।

बॉलिवुड के चार्मिंग कपल्स विक- कैट में से कैटरीना है ज्यादा फेमस

Bollywood
Credit: Google

वर्ष 2022 की बड़ी खबरों में से एक थी, एक्टर विक्की कौशल औऱ कैटरीना कैफ की शादी। लेकिन इन दोनो ही कपल में से कैटरीना कुछ ज्यादा ही प्रसिद्ध है। साथ ही उन्होने ज्यादा फिल्में भी की है। कैटरीना कैफ जिन्हें सुपरस्टार सलमान खान से बॉलीवुड में एक्टिंग का अवसर मिला था, वह अपने पति से ज्यादा चर्चित है। साथ ही वह सुर्खियों में भी बनी ही रहती है। कैटरीना कैफ को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म फोन भूत में देखा गया था। साथ ही विक्की कौशल को उनकी अपकमिंग फिल्म साम बहादुर में देखा जाने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular