Top News

Sagar Crime News: सागर जिले में सीरियल किलर चौकीदारों को बना रहा निशाना, सिर को बुरी तरह से कुचलता किलर

Sagar Crime News: मध्य प्रदेश के सागर जिले मे एक सरफिरा सीरियल किलर रात के अंधेरे में चौकीदारों को अपना निशाना बना रहा है। जिसमें वह सभी चौकीदारों के सर को बड़े ही निर्मम तरीके से वार कर उनकी हत्या कर देता है। अब तक वह चार चौकीदारों की हत्या कर चुका है जिसमें सभी को मारने का तरीका एक जैसा ही अपनाता है। इन हत्याओं का सिलसिला 1 मई से शुरु हुआ जिसमें उत्तम नाम के एक शख्स के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। उत्तम की हत्या के बाद तीन महीन तक पुलिस जांच करती रही पर जांच में कोई सुराग नहीं मिला।  इसके बाद यह सिलसिला अगस्त महीने में दुबारा शुरु हो गया जिसमें 27,29 और 30 अगस्त को किलर ने तीन दिन के अंदर ही तीन चौकीदारों को फिर निशाना बनाया। पुलिस की अब तक की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें एक संदिग्ध आदमी को सफेद शर्ट और हाफ पैंट में भागता हुए देखा गया है पुलिस ने उसका स्कैच जारी किया है।  

जारी है सीरियल किलर की तलाश

पुलिस को अब तक की मिली जानकारी के अनुसार सभी आंशकाओं को एक फोन ने जोड़ दिए है 29 अगस्त को हुई हत्या के पास से जो फोन मिला है उसकी जांच पड़ताल में वह फोन 27 अगस्त को हुई मृतक का निकला जिससे  एक ही किलर के होने का शंक और जोर पकड़ने लगा  है। और अब तक मिले सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध आदमी को सफेद शर्ट और पेंट में भागते हुए देखा गया है, जिसके बारे में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना है की कैंट और सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी होने की जानकारी मिली है। जो मोतीनगर थाना इलाके में देखा गया है। पुलिस की तलाश अभी भी जारी है। 

एक ही सीरियल किलर होने का शंक

पुलिस को 29 अगस्त सोमवार को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभूदयाल दुबे का शव मिला था, पुलिस जांच के दौरान वहीं से पुलिस को उसी जगह से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ पुलिस उस फोन को मृतक का मान रही थी पर वह फोन चौकीदार कल्याण सिंह लोधी का निकला उसकी हत्या सर पर हथौड़े से मारकर 27 अगस्त की रात को की गयी थी। इस कड़ी से पुलिस इन सभी के पीछे एक ही सीरियल किलर होने की आंशका जता रही है।   

गृहमंत्री का बयान  

किलर ने हत्या करने का एक ही तरीका अपनाएं

पहला घटना

सीरियल किलर ने पहली घटना 27 अगस्त को अंजाम दी। कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा कारखाने में सो रहे 57 साल के चौकीदार कल्याण सिंह लोथी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।

दूसरी घटना

इसके बाद सीरियल किलर ने दूसरी घटना को 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में अंजाम दिया वहां के 60 साल के चौकीदार शंभूदयाल दुबे के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की।

तीसरी घटना

सरफिरे सीरियल किलर ने तीसरी घटना को 30 अगस्त मोतीनगर थाना क्षेत्र के रतौना में बन रहे मकान में एक सो रहे व्यक्ति मंगल अहिरवार निवासी के सर पर फावड़े से हमला कर उसे मार डाला।

चौथी घटना

सीरियल किलर ने भयावह मौत का तांडव 1 मई को शुरु किया था कंछेदी रजक पिपरिया करकट में उत्तम पुत्र के सर पर डंडों से वार कर उसकी हत्या की थी, पुलिस करीब चार महीन तक सुराग तलाशती रही पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Follow Us on Google News: Stackumbrella Hindi 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp