Top News

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच विवाद से जुड़ी 6 बड़ी बातें

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच विवाद ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है हालांकि कुछ दिन पहले स्थिति एक दम शांत देखी जा रही है थी लेकिन 21 फरवरी की रात रूस ने दो अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र की मान्यता दे दी है। इससे रूस-यूक्रेन का तनाव और बढ़ गया है और युद्ध की आशंका काफी तेज हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि युध्‍द की स्थिति एक दम स्‍पष्‍ट हो चुकी है Russia-Ukraine Conflict के चलते क्‍या क्‍या बड़ी खबरें सामने आयी हैं उन्‍हे आज यहां देख सकते हैं।

Also Read: तो इस वजह से भिड़ रहे हैं रूस और यूक्रेन, World War 3 की आशंका

Russia-Ukraine Conflict Live Update 

  1. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में 2 क्षेत्रों को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देकर वहां सैनिक भेजने को लेकर अमेरिका ने कहा है,” वह (पुतिन) इन्हें शांतिदूत कह रहे हैं। यह बकवास है।” यूएन सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में यूएस ने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन हमारी अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली की परीक्षा ले रहे हैं।”
  2. रूस द्वारा यूक्रेन के 2 पृथक इलाकों में सैनिक भेजने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है, “हम अपनी धरती पर हैं। हम किसी से नहीं डरते।” उन्होंने कहा, “हमें किसी का कुछ नहीं देना और हम किसी को कुछ नहीं देंगे।” बकौल ज़ेलेंस्की, रूस के इस कदम ने यूक्रेन की ‘राष्ट्रीय अखंडता’ का उल्लंघन किया है।
  3. Russia-Ukraine Conflict का व्‍यापार पर काफी गहरा असर पड़ा है, मनीकंट्रोल की माने तो, रूस व यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों को 16 फरवरी से अब तक ₹1 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है।
  4. यूक्रेन पर रूसी हमले के खतरे के बीच सरकार ने यूक्रेन से भारत के लिए अतिरिक्त उड़ानों की सूची जारी की है। भारत सरकार ने कहा, “एयर अरबिया, फ्लाई दुबई, कतर एयरवेज़ आदि भी यूक्रेन से भारत के बीच नियमित उड़ानों का संचालन कर रही हैं…बुकिंग संबंधित एयरलाइन के दफ्तर, वेबसाइट…या आधिकारिक ट्रैवल एजेंट के ज़रिए की जा सकती है।”
  5. यूक्रेन पर हमले की गहराती आशंका के बीच भारत ने यूक्रेन व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए निकासी अभियान शुरू कर दिया है। जिससे की सभी भारतीयों को सही सलामत भारत वापस लाया जाए। भारत के इस अभियान में 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है इस फ्लाइट से यूक्रेन के खार्किव से 256 भारतीय छात्रों को आज भारत लाया जाएगा।
  6. रूस-यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सभी पक्षों से संयम बरतने और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, “यह मामला बेहद चिंताजनक है। हमें विश्वास है…इस मुद्दे को राजनयिक स्तर की बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है।”

Also Watch: Dan Bilzerian देखिए दुनिया के सबसे बड़े अय्याश इंसान की लाइफस्‍टाइल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp