Politics

मानहानि केस में Renuka Chowdhary की इंट्री, सूर्पणखा विवाद में करेंगी PM MODI के खिलाफ मुकदमा

Renuka Chowdhary

मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने दो साल जेल की सजा सुनाई है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री Renuka Chowdhary ने भी PM MODI के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही है।

  • मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री Renuka Chowdhary ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शूर्पणखा कहे जाने को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगी।
Renuka Chowdhury

credit: google

ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary चौधरी बने बिहार BJP अध्यक्ष, पत्र जारी कर पार्टी ने की घोषणा

बता दें कि साल 2018 में सदन में अपने संबोधन के दौरान PM MODI ने Renuka Chowdhary की हंसी पर तंज कसा था। साथ ही परोक्ष रूप से उनकी हंसी की तुलना रामायण की प्रमुख चरित्र शूर्पणखा से कर दी थी। वहीं, अब जब सूरत की अदालत ने मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई है तो Chowdhary ने भी PM MODI के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की बात कही है।

‘देखना है फास्ट कोर्ट की कार्रवाई’

पूर्व केंद्रीय मंत्री Renuka Chowdhary ने ट्वीट करते हुए PM MODI मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्हें स्तरहीन बताया और कहा कि उन्होंने मुझे सदन में शूर्पणखा बताया। Renuka Chowdhary ने लिखा कि वह PM MODI के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगी। उन्होंने ये भी तंज कसा कि देखते हैं अब ये फास्ट कोर्ट कैसे कार्रवाई करते हैं।

Renuka Chowdhury

credit: google

जानिए क्या है विवाद

गौरतलब है कि 7 फरवरी 2018 को जब PM MODI राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात पर Renuka Chowdhary जोर से हंस पड़ीं। इस पर PM MODI ने तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडु से कहा कि ‘सभापति जी, मेरी आपसे प्रार्थना है रेणुका जी को आप कुछ मत कहिए। रामायण धारावाहिक के बाद ऐसी हंसी आज सुनने का सौभाग्य मिला है।’ PM MODI मोदी की इस बात पर सत्ता पक्ष के सांसदों के ठहाकों से सदन गूंज उठा था।

Renuka Chowdhury

credit: google

राहुल गांधी को दो साल की सजा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की अदालत ने मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई और उन्हें 30 दिन का समय मिला है। इस दौरान वह अदालत के फैसले के खिलाफ अपील कर सकेंगे। राहुल गांधी ने साल 2019 में अपने एक संबोधन के दौरान कहा था कि ‘क्यों सभी चोरों का उपनाम मोदी ही क्यों होता है।’

ये भी पढ़ें: See How Government’s Can Crash More Share Prices After Deceiving HAL Share Price!!

विरोध मार्च निकालेगी कांग्रेस

राहुल गांधी को दो साल की सजा होने पर विपक्षी नेताओं ने फैसले की आलोचना की है और सरकार पर सरकारी एजेंसियों की मदद से विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया। कांग्रेस शुक्रवार को राहुल गांधी की सजा के खिलाफ संसद भवन से विजय चौक तक एक विरोध मार्च भी निकेलगी। कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी इस मार्च में शामिल हो सकते हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp