Top News

भोपाल में 50 करोड़ की सरकारी जमीन से जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण  

राजधानी भोपाल के अयोध्या बाईपास स्थित लगभग 50 करोड़ों की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए प्रतिमा मैरिज गार्डन काे जिला प्रशासन ने आज सुबह कार्रवाई कर तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम, जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल ने लगभग 4 घंटे की मेहनत के बाद सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।  

बताया जा रहा है कि भू माफिया ने लगभग 30 हजार स्क्वायर फीट की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर मैरिज गार्डन बना लिया था। इसी के साथ जमीन पर बने एक पेट्रोल पंप की बाउंड्री वॉल, कुछ दुकानों और जर्जर मकानों को भी तोड़ा गया है। 


बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर सिद्धेश्वर प्रसाद नामक व्यक्ति ने कब्जा कर मैरिज गार्डन बना लिया था। जिसकी शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर भोपाल से की गई थी। जिसके बाद तहसीलदार गोविंदपुरा द्वारा प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कराई गई ,जांच में सामने आया कि इस मैरिज गार्डन का निर्माण कर सिद्धेश्वर प्रसाद नामक व्यक्ति ने 30000 वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मैरिज गार्डन बना रखा है।

शिकायत पर तहसीलदार गोविंदपुरा मनोज श्रीवास्तव ने सिद्धेश्वर प्रसाद के खिलाफ मप्र भू.रा संहिता की धारा 248 के विरुद्ध बेदखली आदेश जारी किए थे। सिद्धेश्वर प्रसाद को शासन ने 2000 रु जुर्माना भरने और स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। पर जुर्माना राशि भरकर उसके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने आज सुबह 11 बजे अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ा दिया एवं करोड़ों की शासकीय जमीन को खाली कराया गया।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के भिंड में गिरी जेल की दीवार, सामने आया खौफनाक वीडियो


 
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp