Top News

#ReetExam2021: कॉलेज के बाहर खडी रोतीं रहीं छात्राएं, नहीं पिघला सिस्‍टम का दिल, देखें वीडियो:

#ReetExam2021: राजस्थान में पिछले दिनों में हुए REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) परीक्षा से आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर सभी को इमोश्‍लन कर रहा है।

राजस्थान में पिछले दिनों REET एग्‍जाग लिए गए इस दौरान राजस्‍थान के सीकर में स्थित SK कॉलेज के एग्जाम सेंटर के बाहर तीन युवतियां एंट्री गेट के बाहर खड़ी रोती सिर्फ 9 मिनट की देरी से पहुंची छात्रों को अपने करियर से हाथ थोना पड़ा जिसका दर्द उनके आसुओं में आ निकला।

पीछे के गेट से एंट्री हो रही थी, एंट्री का पता चलते ही युवतियां वहां पहुंचीं, लेकिन उन्हें 9 मिनट की देरी हो चुकी थी लेट होने के चलते गार्ड ने गेट बंद कर दिया, युवतियां बहुत देर तक रोती रहीं, बिलखती रहीं, गेट खोलने के लिए गुहार लगाती रहीं, लेकिन गेट नहीं खुला।

इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है और लोग राजस्‍थान सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

यहां देखें Video

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:

#ReetExam2021 कई दिनों से चर्चाओं का विषय बनी हुई है इस एग्‍जाम एक छात्र की आत्‍महत्‍या करने की भी खबर सामने आयी है। REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) परीक्षा राजस्‍थान में शिक्षक भर्ती के लिए ली जाने वाली परीक्षा है।  

यह भी जरूर पढें-  इंदौर: आत्‍महत्‍या करने पहुंची बेरोजगारी से परेशान युवती, वीडियो देख कर भी सीएम ने नहीं की मुद्दे की बात-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp