Health

Raw Papaya Namkeen: ऐसे बनाएं कच्चे पपीते के स्नैक्स, पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में है काफी मददगार!

Raw Papaya Namkeen

Raw Papaya Namkeen: पपीता एक ऐसा फल है, जो कि आपके पेट की सेहत को दुरुस्त रखता है। इसके सेवन से आप कब्ज जैसी परेशानी से बचे रहते हैं। इसलिए पपीते को आमतौर पर लोग सलाद के रूप में खाते हैं।

लेकिन शायद आपने कभी कच्चे पपीते की नमकीन खाई है? यदि नहीं तो आज हम आपके लिए कच्चे पपीते की नमकीन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। कच्चे पपीते की नमकीन स्वाद में बेहद चटपटी और एकदम क्रंची होती है।

इसको आप स्नैक में आसानी से बनाकर खा सकते हैं। इसके सेवन से आप एसिडिटी, ब्लोटिंग और कब्ज की परेशानी से निजात मिलती है। तो चलिए बताते हैं कच्चे पपीते की नमकीन बनाने की विधि। (How to make raw papaya namkeen)

Raw Papaya Namkeen

Credit- Google

नमकीन बनाने के लिए जरूरी रेसिपी

आधा भाग पपीता

दो चम्मच बेसन

आधा चम्मच गरम मसाला

एक चम्मच हल्दी

नमक स्वाद के मुताबिक

मिर्च पाउडर आधा चम्मच

चाट मसाला आधा चम्मच

कच्चे पपीते का नमकीन बनाएं इस तरह (Raw Papaya Namkeen)

कच्चे पपीते की नमकीन बनाने के लिए आप सबसे पहले कच्चा पपीता लें। फिर आप इसको धोकर बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें। इसके बाद आप एक कटोरे में बेसन, नमक, हल्दी और मसाला आदि मिला लें। (Raw Papaya Namkeen)

Raw Papaya Namkeen

Credit- Google

फिर इसके बाद इसमें आप पपीत और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर गाढ़ा मिक्चर बना लें। इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें। (Raw Papaya Namkeen)

फिर इसके बाद इसमें पपीते के बारीक टुकडे डालें और सुनहरा और क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई कर लें। अब आपकी चटपटी और क्रिस्पी कच्चे पपीते की नमकीन बनकर तैयार हो गई है। (Raw Papaya Namkeen)

Raw Papaya Namkeen

Credit- Google

Also Read: TOP 10 UFC hottest girls in 2023

नोट- यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीया या एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। हम इसकी पुष्टि नहीं करते। (Raw Papaya Namkeen)

Also Read: Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का भाई गिरफ्तार, दलित परिवार के शादी समारोह में की थी फायरिंग।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp