हमेशा कान्ट्रवर्सी में रहने वाली Rakhi Sawant ने पति आदिल खान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वे अपने कुछ वीडियोज़ में आदिल पर भड़कती हुई दिखाई दे रहीं हैं। राखी ने आदिल पर fraud और धोखा देने का आरोप लगाया है।
Rakhi Sawant की ज़िंदगी इन दिनों उतार-चढ़ाव से घिरी हुई है। फरवरी में भी उनको परेशानियों ने घेर रखा, कुछ दिनों पहले हुई उनकी माँ की मौत से वे सदमे में है, और इससे अभी तक उभर नहीं आ पाई हैं।
राखी के आदिल पर आरोप
Rakhi Sawant के माँ की बीमारी की खबर के बाद से ही राखी सुर्खियों में बनी हुई है, उनकी शादी की खबरों से लेकर आदिल खान का शादी से ना कहना उन्हे उलझन में डाले हुए था।
राखी की माँ की मौत के बाद, अब आदिल पर ‘राखी से बेवफाई’ का आरोप लगा है। राखी ने आरोप लगाया है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है, उनसे (Rakhi Sawant) बेवफाई की है जिस कारण वे अंदर से पूरी टूट चुकी हैं।

पुलिस हिरासत में Adil Khan
फिलहाल सूत्रों से पता चला है कि आदिल खान दुर्रानी(Adil Khan Durrani) को पुलिस हिरासत में ले लिया है, लेकिन गिरफ़्तारी के क्या कारण है ये अभी मालूम नहीं चल पाया है। लेकिन Rakhi Sawant के दिए हुए बयानों से साफ पता चलता है कि मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा हुआ है।

Rakhi ने की थी पुलिस में कम्प्लैन्ट
Rakhi Sawant ने एक दिन पहले पुलिस स्टेशन पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई थी। उन से जब मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया की वो अपने पर्सनल काम से पुलिस स्टेशन गई थी और इस बारे कोई बात नहीं करना चाहती हैं। अब खबर के मुताबिक ये पता चला है कि Adil राखी से मिलने उनके घर पहुँचे थे जिसके बाद आदिल को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़े: Valentine Day वीक की हुई शुरुआत, किस दिन मनेगा कौन सा डे…देखें लिस्ट
मीडिया से बयान में कहा “मैं नहीं चाहती की आप Adil का इंटरव्यू ले”
राखी ने अपने Viral हो रहे वीडियो में Adil पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए हैं। राखी विडिओ में रोते हुए अपनी तकलीफ मीडिया को और जनता को बता रही हैं। विडिओ में राखी ने पति आदिल को वार्निंग भी दी है,
उन्होंने कहा “वे कहती हैं मैंने सच्चाई से इस्लाम कुबूल कर किया है। मैं उमराह जाऊंगी। मैं 30 दिन का रोजा रखूंगी। मैं खुदा को मानती हूं और मैं एक सच्ची बीवी हूं।
View this post on Instagram
मैं नहीं चाहती कि आप लोग अब Adil का कोई इंटरव्यू लें और उन्हें स्टार बनाएं। वो यही चाहता था। उसने मेरा इस्तेमाल किया। उसने मुझसे कहा था कि वो उस लड़की को छोड़ देगा। कुरान की कसम भी खाई थी।आदिल ने उस लड़की को ब्लॉक नहीं किया और अब वो लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।’
यह भी पढ़े: OnePlus Cloud 11 Launch Event Today: How To Watch OnePlus Event LIVE, All Details Here