Politics

Rahul Gandhi at Cambridge: मेरे मोबाइल में पेगासस था, मीडिया पर कब्जा, लोकतंत्र पर हमला। कैंब्रिज में गरजे राहुल गांधी

Rahul Gandhi at Cambridge

लंदन। Rahul Gandhi at Cambridge: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने उन्हे खुद कॉल करके यह जानकारी दी थी।

उन्होंने कहा था कि बातचीत करते हुए वह सावधानी बरतें, क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। राहुल गांधी ने वर्ल्ड फेमस यूनिवर्सिटी कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। और पीएम नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढ़ांचे को नष्ट कर रहे हैं। (Rahul Gandhi at Cambridge)

सैम पित्रोदा ने वीडियो यूट्यूूब पर डाला

बता दें कि सैम पित्रोदा जो कि “इंडियन ओवरसीज कांग्रेस” के प्रमुख भी हैं। पित्रोदा ने राहुल के कैंब्रिज स्पीच को अपने Youtube चैनल पर डाला है। जिसमें राहुल गांधी ने स्पीच में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और चीन के मामले पर बात की है।

पेगासस की कही बात

उन्होंने भारत में विपक्षी नेताओं की निगरानी किए जाने का उल्लेख करते हुए दावा किया कि मेरे फोन में पेगासस था। राहुल गांधी का दावा था कि की अन्य नेताओं के फोन में भी पेगासस था।

Rahul Gandhi at Cambridge

Credit- Google

गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे फोन करके बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए सावधान रहें, क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं। (Rahul Gandhi at Cambridge)

Also Read: 5 Times Priyanka Chopra and Nick Jonas Slay in Black

भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र

राहुल गांधी ने “भारत जोड़ो यात्रा” निकालने की वजह के बारे में बताया कि  जब लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा हो, तो विपक्ष के तौर पर हमारे लिए संवाद करना बेहद कठिन हो जाता है। (Rahul Gandhi at Cambridge)

इसलिए हमने भारत की संस्कृति और इतिहास की तरफ मुड़ने का निर्णय किया। राहुल गांधी ने कहा कि आप ने दांडी यात्रा के बारे में तो सुना होगा, यह महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेजों के विरोध में निकाली थी। (Rahul Gandhi at Cambridge)

Rahul Gandhi at Cambridge

Credit- Google

उन्होंने कहा कि इस “भारत जोड़ो यात्रा” का मकसद सिर्फ दूरी तय करना नहीं था, बल्कि लोगों को सुनना था। राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि भारत में Media के अलावा अन्य संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है।

Also Read: Raw Papaya Namkeen: ऐसे बनाएं कच्चे पपीते के स्नैक्स, पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में है काफी मददगार!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp