Sports

Quinton de Kock ने रुला दिया बांग्लादेश के बॉलर्स को, ठोक डाली 174 रन की धांसू पारी 

Quinton de Kock

Quinton de Kock: डिकॉक दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है और आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच में वर्ल्ड कप 2023 का 23 वा मैच वानखेड़े में खेला जा रहा था और साउथ अफ्रीका के समर्थकों को जिस चीज की उम्मीद थी आज उन्हें मैच में वैसा ही माहौल देखने को मिला क्योंकि एक तरफ तो साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को 114 रन से हरा दिया इसी के साथ साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज Quinton de Kock ने 149 रन की धांसू पारी ठोक डाली और बांग्लादेश के सभी बॉलर्स की जमकर कुटाई कर दी।

Quinton de Kock ने रुला दिया बांग्लादेश के बॉलर्स को

Quinton de Kock

Credit: Google

बांग्लादेश के बॉलर्स का इस मैच में Quinton de Kock ने बुरा हाल कर दिया क्योंकि इस मैच में de Kock ने 140 गेंद में 174 रन की धांसू पारी खेली और इस पारी में डिकॉक ने 15 चौकों के साथ 7 चक्के लगाए वही साउथ अफ्रीका के पिछले मैच के हीरो क्लासिन ने इस मैच में 49 गेंद में 90 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 2 चौकों के साथ 8 चक्के लगाए और इन दोनों खतरनाक बल्लेबाजों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बना डाले।

यह भी पढ़े:- IPhone 13 पर इस तरीके से मिलेगा भर-भर के डिस्काउंट, जान लीजिए पूरा तरीका

बांग्लादेश के महमुदुल्लाह के अलावा सभी ने किया निराश

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई थी और बांग्लादेश के सभी समर्थकों को उम्मीद थी कि शाकिब अल हसन इस मैच में कुछ कमाल करके दिखाएंगे लेकिन गेंदबाजी करते समय उन्होंने मात्र एक विकेट लिया और उन्होंने बांग्लादेश के लिए मात्र 1 रन ही बना पाया और टीम में महमुदुल्लाह ने 111 रन की शतकीय पारी खेली और उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका इसी वजह से पूरी टीम 46.4 ओवर के अंदर ही 233 रन पर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़े:- Ranbir Kapoor करेंगे ‘ब्रह्मास्त्र-2’ पर काम, जानिये कब से शुरू होगी ‘ब्रह्मास्त्र-2’ की शूटिंग

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp