Top News

संसद में बोले पीएम आंदोलन जीवीओं से रहें सावधान, किसान आंदोलन पर कहीं 5 बड़ी बातें-

सोमवार को अपने संसद भाषण में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्‍सीन से लेकर कृषि कानूनों तक सभी विषयों पर अपने विचार रखें साथ ही कृषि कानूनों के लाभ समझाते हुए पीएम मोदी ने आंदोलन कारियों से दूर रहने को कहा है। किसानों की बात करते हुए पीएम ने कहा कि आंदोलन खत्‍म कर साथ बैठकर बात करने की आवश्‍यकता है।  

किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री ने इन खास मुद्दों पर बात की –

  • “किसान आंदोलन कर रहे किसानों का हक है कि वह किसान आंदोलन करे लेकिन वहां कई बुजुर्ग बैठे हैं उनको भ्रमित करना अच्‍छी बात नहीं हैं।” – पीएम मोदी
  • MSP पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को आश्‍वासन दिया जाता है कि MSP था, MSP है और MSP रहेगा। लोग इसको लेकर भ्रम न फैलाएं।
  • कृषि कानूनों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटे किसानों की ग्रोथ के लिए नए कानून बहुत जरूरी हैं। छोटे किसानों के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्‍मेदारियां हैं जिन्‍हें हमे देखना होगा।
  • पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को याद करते हुए पीएम मोदी ने उन किसानों की बात जिनके पास 2 वीघा से कम जमीन है पीएम मोदी ने अपने संबोधन में छोटे किसानो का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके पास 2 से 4 बीघा जमीन उनक हालात खराब है देश की सरकार को उनके बारे में सोचने की जरूरत है।
  • आंदोलन कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में एक नयी प्रजाती जन्‍मी है जो आंदोलन जीवी है, जिनका काम हर जगह आंदोलन करना है।

  • अपने संसद भाषण में प्रधानमंत्री ने सिर्फ किसानों पर बात न करते हुए देश ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो प्रयास किए उसके बारे में भी चर्चा की। यहां आप पीएम मोदी के संपूर्ण संदद संबोधन को देख सकते हैं। 

यह भी जरूर पढ़ें-उत्‍तराखंड आपदा: महादेव की नगरी में एक बार फिर हुई दुर्घटना, ग्लेशियर फटने से सैकड़ो लोग लापता, देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp