Top News

उत्‍तराखंड आपदा: महादेव की नगरी में एक बार फिर हुई दुर्घटना, ग्लेशियर फटने से सैकड़ो लोग लापता, देखें वीडियो-

उत्‍तराखंड आपदा: उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक ग्लेशियर के हिस्से के टूटने के बाद थोली गंगा में भारी बाढ़ आ गई जिसके कारण अभी तक 14 लोग मारे गए हैं और 170 से अधिक लोग लापता हैं। राहत बचाव कार्य प्रगति पर है। 

आपदा के कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जो यह बताते हैं कि आपदा कितनी विकराल और खतरनाक है।

अधिकारियों ने आसपास के गांवों को खाली करने का काम तुरंत जारी कर दिया साथ ही राष्ट्रीय और राज्य आपदा बचाव टीमों को भी तैनात किया गया है, जिसमें आईटीबीपी की टीमें और सेना ने छह कॉलम और नेवी की सात डाइविंग टीमें साथ मिलकर काम कर रही हैं।

गृ‍हमंत्री अमितशाह ने किया मदद करने का वादा-

भारतीय गृ‍हमंत्री अमितशाह ने आपदा का जायजा लेकर घटना की चपेट में आए लोगों का हर संभव मदद पहुंचाने का वादा किया है।

भारतीय किक्रेटर ऋषभ पंत आए सपोर्ट में-

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सकंट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, उन्‍होनें उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने से बचाव कार्यों के लिए अपनी मैच फीस का दान करेंगे और दूसरों को भी आगे आकर योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

यह भी जरूर पढ़ें-हैप्‍पी वर्थडे नोरा फतेही: सिर्फ 5 हजार रूपये लेकर आयी थीं भारत, आज हैं बॉलीवुड की मशहूर डांसर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp