Top News

Pope benedict Passed Away: पूर्व पोप बेनेडिक्ट 16 वें का 95 की उम्र में हुआ निधन, धर्मगुरू के रूप में याद किए जायेंगे! 

Pope benedict

यूरोप में ईसाई धर्म को पुन जागरित करने की कोशिश करने वाले Pope benedict 16 वें का 95 की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. बेनेडिक्ट ने शनिवार की सुबह अपनी अंतिम सांसे ली. वैटिकन ने इसकी पुष्टी की हैं। 2013 तक वह पोप थे, पोप बेनेडिक्ट के बाद फ्रांस आए थे, जो अभी वर्तमान में भी हैं। Pope benedict ने वर्ष 2013 में पूरी दुनिया को उस समय स्तब्ध कर दिया था, जब उन्होंने अपनी एक घोषणा में कहा था कि वह 1.2 अरब यूनानियों वाले कैथोलिक चर्च का नेतृत्व नहीं कर सकते हैं, वह यह करने में सक्षम नहीं हैं। बेनेडिक्ट करीब 8 सालों तक इस पद पर रहें हैं, और कैतोलिक चर्च का नेतृत्व किया। और वर्ष 2013 में Pope benedict ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। ईसाई धर्म के 600 साल के इतिहास में इस्तीफा देने वाले वह पहले पोप थे। 16वें बेनेडिक्ट से पहले सन 1415 में सिर्फ पोप ग्रेगरी थे जिन्होंने अपने पद से  इस्तीफा दिया था। 16 बेनेजिक्ट के इस्तीफे ने इस शीर्ष पद के लिए पोप फ्रांसिस के चुने जाने का मार्ग प्रशस्त किया.

Pope benedict

credit: google.com

Vatican spokesman ने बेनेडिक्ट के निधन पर जारी किया बयान  

वेटिकन प्रवक्ता मैत्तियो ब्रुनी ने Pope benedict के निधन के बाद शनिवार की सुबह अपना एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘‘ मुझे बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है, कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें अब हमारे बीच नहीं रहें हैं, उनका आज सुबह वेटिकन में  निधन हो गया. आपको यथाशीघ्र और सूचना उपलब्ध कराई जाएगी.

Pope benedict

credit: google.com

ये भी पढ़े: PM Modi ने हाथ जोड़कर मां हीराबा को अंतिम विदाई दी

लम्बी उम्र के कारण पोप बेनेडिक्ट लम्बे समय से थे बीमार

16वें Pope benedict ने अपना अंतिम समय की आखिरी सांसे वेटिकन के मेटर एक्लेसिया मठ में ली। Pope benedict के निधन पर उनके उत्तराधिकारी पोप फ्रांसिस बोले कि वह अक्सर उनसे मिलने को जाते थे। साथ ही वैटिनक के प्रवक्ता की ओर से भी एक ट्वीट द्वारा कहा गया कि, ‘ बड़े ही दुख के साथ मुझे आपको सूचित करना पड़ रहा हैं कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें का आज वेटिकन के मेटर एक्लेसिया मठ में निधन हो गया। जिससे जुड़ी आगे की जानकारी आपको जल्द ही दी जाएगी।’ साथ ही यह भी कहां कि पोप बेनेडिक्ट अपनी लंबी उम्र के कारण पिछले काफी समय से बीमार भी चल रहे थे।

Pope benedict

credit: google.com

ये भी पढ़े: Tunisha Sharma की मां ने फिर उठाया लव जिहाद का एंगल, कहा- ‘Sheezan ने सिखाई उर्दू’

Also Read: Legendary Soccer Player Pele Died At the Age of 82

 

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp