Health

Pimples : चेहरे के मुहांसे हटाने में कारगार साबित होगा यह उपाय, घरेलू इलाज है फायदेमंद

pimples

Pimples: वर्तमान में हमारा खानपान इतना बिगड़ गया है कि हमें इससे कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। कई महिलाओं और पुरुषों में पिंपल्स (Pimples) की परेशानी से गुजरना पड़ता है।

इसके लिए वो कई तरीके के मंहगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर इससे निजात नहीं मिलती है। मुहांसों (Pimples) से चेहरे की खूबसूरती भी ओझल होने लगती है, जिसकी वजह से इंसान लो कॉन्फिडेंस का शिकार हो जाता है। 

यह 5 तरीके हैं मुहांसे के लिए कारगार

यदि आप मुहांसे (Pimples) की परेशानी से पीड़ित हैं, तो इसके लिए घरेलू उपाय एक अच्छा विकल्प होता है। क्योंकि इससे हमें न तो किसी तरह का साइड इफेक्ट होता है और न ही कोई परेशानी होती है। इन्हें उपयोग करना भी सरल होता है।

1. संतरे का छिलका

संतरे का छिलका (Orange Peel) मुहासों (Pimples) को दूर करने के लिए एक रामवाण तरीका है। संतरे में विटामिन सी होता है, जिससे स्किन पर होने वाले कई तरह की बीमारी दूर करने में मदद मिलती है।

इन छिलकों से चेहरे की रौनक में भी बढ़ोत्तरी होती है। यह हमारे चेहरे की स्किन को सॉफ्ट बनाती है। 

pimples

credit : Google

2. मुल्तानी मिट्टी है कुदरत की देन

मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का इस्तेमाल तो सदियों से ही होता आ रहा है। पुराने समय में रानियां भी मुल्तानी मिट्टी का यूज करते थे। यह मुहासे ठीक करने के लिए काफी बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

Also read: Medical Alert! These 4 Cough Syrups Killed 66 Children, Banned by WHO

मुल्तानी मिट्टी तैलीय त्वचा के लिए बेहतरीन होती है। इससे हमारे रोम छिद्र भी खुल जाते हैं, जिससे हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। 

pimples

credit : Google

3. चंदन

चंदन मुहासों (Pimples) के लिए एक बहुत अच्छी औषधी है। चंदन (Sandalwood) स्किन पर ठंडक बनाए रखने में मदद करती है, जिससे आप जल्द ही ठीक हो जाते हैं। यह मुहासों को दूर करने में काफी कारगार साबित हो सकती है। 

pimples chandan

credit : Google

4. एलोवेरा

एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए लाभदायक है, इससे भी मुहांसों (Pimples) को आसानी से नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से ठीक किया जा सकता है।

इसे हम अपने घर पर गमले में भी उगा सकते हैं. वर्तमान में ऐलोवेरा (aloe vera) का यूज कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है।

pimples Alovera

credit: Google

5. नीबू से पाएं तैलीय स्किन से छुटकारा

अगर आप मुहांसों (Pimples) की दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो इससे आसानी से निपटा जा सकता है। नीबू (lemon) के रस में विटामिन सी होता है, जिससे मुहांसों को जल्द ही ठीक किया जा सकता है। 

pimples nibu

credit : google

अगर आप भी मुहांसों (Pimples) की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो जल्द ही इन उपायों को अपनाकर एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं।

Also Read: करेले का जूस दूर करता है ये गंभीर बीमारियां, जानें बनाने का सही तरीका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp