IPL 2023

IPL 2023: चेन्नई-गुजरात मैच में ये होगी परफेक्ट फैंटेसी/ड्रीम-11 टीम, इस ऑलराउंडर को बनाएं कप्तान

ipl 2023

IPL 2023: आईपीएल का आगाज आज से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT Vs CSK) के मुकाबले से हो रहा है। दोनों ही टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। जो अपनी-अपनी टीमों के लिए IPL 2023 में अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते हैं। ऐसे में ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी गेम्स खेलने वालों के लिए यह एक बड़ी चुनौती हो सकती है। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं हैं आज के इस विशेष रिपोर्ट में हम एक परफेक्ट टीम बनाने में हम आपकी मदद करेंगे।

गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी

  • गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक खेले गए मैच का आंकड़ा देखें तो हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर हावी रही है। टीम ने 2 में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Dior Fall इवेंट में दिखे विराट-अनुष्का, वायरल हुआ VIDEO

IPL 2023: फैंटेसी/ड्रीम-11 टीम की संभावनाएं

IPL 2023: चेन्नई और गुजरात की टीमों पर नजर डाली जाए तो सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या नजर आते हैं। वह इस वक्त अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और जब वह कप्तानी करते हैं तो उनका परफॉर्मेंस और ज्यादा बेहतर होता है। ऐसे में अपनी IPL 2023 फैंटेसी टीम में आप इन्हें बतौर कप्तान चुन सकते हैं।

  • IPL 2023: वहीं, उप कप्तान के लिए बेन स्टोक्स सही दावेदार साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने ही इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला जीतने में मदद की थी और IPL में पहले भी यह काफी धमाल मचा चुके हैं।
IPL 2023

credit: google

IPL 2023: बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़ और केन विलियमसन को अपनी टीम में जगह देना ज्यादा बेहतर रहेगा। विकेटकीपर के तौर पर डेवॉन कॉनवे परफेक्ट साबित हो सकते हैं। वह बल्लेबाजी में भी धमाल मचा सकते हैं। ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स के साथ रवींद्र जडेजा और मोईन अली को लिया जा सकता है।

टी20 स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर राशिद खान की जगह पक्की होनी ही चाहिए। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए दीपक चाहर और अल्जारी जोसेफ बेहतर विकल्प होंगे।

IPL 2023: फाइनल फैंटेसी/ड्रीम-11 टीम

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), बेन स्टोक्स (उप कप्तान), मोईन अली, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, दीपक चाहर, अल्जारी जोसेफ।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

  • चेन्नई सुपर किंग्स:

रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।

  • गुजरात टायटंस:

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony: Rashmika Mandanna, Arijit Singh, Tamannah perform in the Event, Check Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp