Top News

Tokyo Paralympics 2020: 19 वर्ष की उम्र में रचा इतिहास, अवनि लखेड़ा ने भारत को दिलाया गोल्‍ड-

टोक्यो पैरालिंपिक 2021: भारत की तरफ से Tokyo Paralympics में निशानेबाजी करते हुए अवनि लखेड़ा ने इतिहास रच दिया है। वह शूटिंग में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली पैरा-एथलीट बन गई हैं। 19 वर्षीय निशानेबाज ने 10 मीटर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में अपना पहला पदक जीता। वह अब 249.6 अंकों के साथ इवेंट को खत्म करके विश्व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

पदक जीतने के बाद अवनी ने कहा, “मैं इस भावना का वर्णन नहीं कर सकती, यह अस्पष्ट है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतिह आज पूरा देश अवनि को बधाई दे रहा है-

दुर्भाग्‍य से 2012 में एक दुर्घटना के बाद उसके शरीर के निचले हिस्से में विकलांगता हो गई। लेकिन दुनिया की 5वें नंबर की खिलाड़ी ने किसी भी विकलांगता को अपने सपनों में बाधा नहीं बनने दिया। पैरालिंपिक 2021 में यह पहला गोल्ड है, हालांकि उन्होंने 2020 में रियो पैरालिंपिक में भी गोल्ड जीता था।

यह भी जरूर पढें- जानिए क्‍यों बना होता है भारतीय रेल के आखिरी डिब्‍बे के पीछे क्रॉस का साइन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp