Top News

वीडियो: पाकिस्तानी एजेंसियों का दावा यूट्यूबर ओम प्रकाश मिश्रा हैं रॉ एजेंट, जिन्‍होनें रद्द करवायी Pak Vs NZ सीरीज-

Pak Vs NZ: पाकिस्तान सरकार ने Pak Vs NZ सीरीज रद्द करवाने का आरोप भारत पर लगाया है। पाकिस्‍तान मिनिस्‍टर फवाद चौधरी ने एक वीडियो कांन्‍फ्रेंस करते हुए इस बात का खुलासा किया कि है कि न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरे मेल भेजने के पीछे भारत की सोची समक्षी साजिश है।

पाकिस्‍तान मिनिस्‍टर फवाद चौधरी का बयान-

चौधरी ने दावा किया, कि ‘‘न्यूजीलैंड टीम को जो धमकी दी गयी थी, उसके लिये भारत की डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। जो ओम प्रकाश मिश्रा की है।, इसमें एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया था।’’

फवाद ने अपने बयान में कहा कि ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम मानते हैं कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाफ अभियान है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और अन्य संस्थाओं को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।’’

क्‍या है सच्‍चाई?

फवाद चौधरी के बयान के अनुसार ओमप्रकाश मिश्रा एक रॉ एजेंट हैं जबकि सच्‍चाई कुछ और ओम प्रकाश एक यूट्यूबर हैं, जो महाराष्‍ट्र के मुंबई से आते हैं। ओम प्रकाश मिश्रा  एक गाने (बोल ना आंटी आउं क्या घंटी में बजाऊं क्या) से सोशल मीडिया में मशहूर हो गया थे। जिसके बाद उनका काफी मजाक भी बना था।

दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्‍तान एजेंसी का आरोप है कि ओम प्रकाश मिश्रा ने मार्टिल गुप्टिल की पत्नी को यह धमकी भरा मेल गया जिससे पाकिस्तान न्यूजीलैंड की सीरीज रद्द हो गई। 

न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा के खतरे का हवाला देते हुए पिछले शुक्रवार को पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिसके बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी सोमवार को अगले महीने पाकिस्तान में निर्धारित द्विपक्षीय श्रृंखला रद्द कर दी, न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड सरकार सीरीज रद्द करने के के पीछे पाकिस्‍तान की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को कारण बताया था। भारत ने इन दावों को आधारहीन कहकर खारिज कर दिया है।  

सोशल मीडिया पर बना पाकिस्‍तान का मजाक

यह भी जरूर पढें- गुजरात में मिले 21,000 करोड़ के ड्रग्‍स पर सरकार की चुप्‍पी, इन 5 सवालों के जबाव कैसे दे पाएगी मोदी सरकार:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp