Uncategorized

बृहस्पति ग्रह से प्रेरित होगा One Plus 11 फोन का डिजाइन, इसी हफ्ते रिलीज होगा फोन का स्पेशल एडिशन

One Plus11

One Plus 11:आइफोन के बाद जो कपंनी सबसे ज्यादा बेहतर फोन बनाती है और साथ ही जिसकी प्रसिद्धि भी अन्य फोनों से भारत में ज्यादा है, वह है One Plus. हाल ही में वन प्लस ने अपना नया फोन One Plus 11लॉच किया है। जिसे देखकर लोगो के होश उड़ गए है। क्योंकि जिस प्राइज पर यह मोबाइल अपने फीचर्स दे रहा है, इस प्राइज में कोई ऐंसा दूसरा फोन नही है जो इसे टक्कर दे सके। One Plus 11 को जल्द ही भारत में लॉच कर दिया जाएगा, वही इस फोन के स्पेशल एडिशन की प्री बुकिंग भी चालू हो चुकी है।लगभग 60,000 की प्राइज में आने वाला यह फोन काफी दमदार है।

One Plus 11 के स्पेसिफिकेशन्स (One Plus 11 Specifications)

One Plus11

Credit: Google

इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की यदि बात करें तो इस फोन में 8 जीबी की रैम मिलने वाली है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज इस फोन में हमें देखने को मिलने वाली है। साथ ही यदि हमारा बजट थोड़ा ज्यादा है, तो हम 16 जीबी रैम और 256 जीबी वाले वैरियंट को भी खरीद सकते है। One Plus 11 के अदंर हमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिल जाता है, जो काफी बेहतर तस्वीरें खींच सकता है। साथ ही इस फोन में हमें 5000mah की दमदार बैटरी मिल जाती है, जो लगभग 12 से 14 घंटे तक चलती है।

साथ ही इस फोन में हमें One plus की तरफ से 100 वॉट का चार्जर मिल जाता है, जो कुछ ही मिनटों में फोन को फुल चार्ज कर देता है। साथ ही One Plus 11 में हमें 5G  का स्पोर्ट भी मिलने वाला है, जो काफी बढ़िया बात है। साथ ही इस फोन में हमें 17.02 सेमी की स्क्रीन मिल जाती है, जो 3216×1440 के रिसोल्यूशन के साथ आती है।

One Plus 11 के फीचर्स (One Plus 11 Features)

One Plus11

Credit: Google

फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 11 60,000 की प्राइज रेंज मे काफी दमदार होने वाला है।6.7 इंच की QHD+Amoled डिस्प्ले प्रदान करता है। साथ ही फोन में Snapdragon gen 2 के प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि काफी तेज और पावरफुल प्रोसेसर है। साथ ही One Plus 11 में लेटेस्ट एंड्राइड 13 भी नजर आने वाला है। फोन में आपको 8 जीबी और 16 जीबी दोनो ही वैरियंट मिल जाएंगे। जिन्हे आप अपनी सुविधानुसार और जरुरत के हिसाब से ले सकते है।

आ रहा है One Plus 11 का रॉक एडिशन, दिखे कमाल के लुक्स

One Plus11

Credit: Google

29 मार्च को One Plus11 फोन की मुख्य घर चीन में स्पेशल एडिशन को लॉच किया जाएगा, जिसे जल्द ही भारत में लॉच कर दिया जाएगा। यह स्पेशल होने के साथ साथ लिमिटिड एडिशन भी होने वाला है। मतलब इसके कुछ ही मॉडल मार्केट में उपलब्ध होगें। वन प्लस 11  के इस स्पेशल एडिशन में टेक्सचर डिजाइन को लाया जा रहा है, साथ ही इसे बनाने में जिस मटैरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह किसी अन्य फोन में इस्तेमाल नही हुआ है।

Also Read: Vivo X Fold 2 Made A Splash, You Will Be Surprised To See The Features

इस स्पेशल एडिशन का नाम वन प्लस 11 जूपिटर रॉक एडिशन होने वाला है। साथ ही इसमें अन्य फोन्स की तरह ग्लास बैक या फॉक्स लैदर का प्रयोग नही किया जाएगा। इस फोन की सिर्फ बैक ही अलग होगी बाकि सभी स्पेसिफिकेशन्स लगभग One Plus 11 की तरह ही होने वाला है। यह स्पेशल फोन क्रीम कलर में लॉच किया जाएगा।

Also Read: The Biggest Discount Is Available On IPhone 14, Will Get A Discount Of Up To 34 Thousand Rupees, This Offer Is Going To End Soon

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp