Automobile

Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर दिया भारी डिस्काउंट

OLA Electric Scooter Ola S1 Pro, S1 Air

OLA Electric Scooter: Ola Electric ने घोषणा की है कि उन्होंने फरवरी महीने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें कम कर दी हैं। कंपनी की ओर से S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की कटौती की गई है। आइए, इनके अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।

कितना मिलेगा फायदा(OLA Electric Scooter)

ओला के S1 X+, S1 एयर और S1 प्रो पर ऑफर मिलेगा. इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो S1 X+ की कीमत 109,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 119,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 147,499 रुपए है. ऑफर के बाद S1 X+ की कीमत 84,999 रुपए, S1 एयर की कीमत 104,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 129,999 रुपए रह गई है.

Ola ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के दाम घटाए

  • S1 Pro की नई कीमत 1,47,499 रुपये (पहले दाम 129,999 रुपये)

  • S1 Air की नई कीमत 1,04,999 रुपये (पहले दाम 1,19,999रुपये)

  • S1 X+ की नई कीमत 84,999 रुपये (पहले दाम 1,09,999 रुपये)

(ये ऑफर सिर्फ फरवरी तक के लिए है)

Ola S1 रेंज

ग्राहकों को S1 X+ पर 25,000 रुपए, S1 एयर पर 15,000 रुपए और S1 प्रो 17,500 रुपए का फायदा मिलेगा. ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2024 तक देश भर में अपने सर्विस नेटवर्क को 50% तक बढ़ाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है.

Ola Scooters के अपडेटेड प्राइस

ओला इलेक्ट्रिक के तीन मॉडल हैं, जिन पर छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Ola S1 X+ की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम), Ola S1 Air शुरुआती कीमत 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Ola S1 Pro की 1,29,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसको लेकर Bhavish Aggarwal ने X पर पोस्ट भी किया है।

Also Read: इस Electric Scooter को करें मात्र ₹999 में बुक, कम खर्च में मिलेगी ज्यादा रेंज, फीचर्स भी काफी दमदार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp