Gadget

Nubia Z70S Ultra को Snapdragon 8 Elite, 144Hz OLED डिस्प्ले के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया

Nubia Z70S Ultra

कंपनी ने Nubia Z70S Ultra फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने फोन को चीन में पेश किया था और अब यह दूसरे मार्केट में भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन में कंपनी ने खास तौर पर कैमरे पर फोकस किया है। फोन में 6.85 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस आता है, जिसे 3nm प्रोसेसिंग पर बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें 12GB तक की रैम दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Nubia Z70S Ultra के स्पेसिफिकेशन

Nubia Z70S Ultra

  • Nubia Z70S Ultra स्मार्टफोन में 6.85-इंच 1.5K (1,216×2,688 पिक्सल) BOE Q9+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 960Hz और पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।
  • Nubia के इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC के साथ पेश किया गया है। इस फोन को 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित नेबुला AIOS 1.5 पर चलता है।
  • फोटोग्राफी की बात करें तो नूबिया Z70S अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।

Nubia Z70S Ultra

  • इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का 120 डिग्री ओमनीविजन OV50D अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 64 मेगापिक्सल का 1/2 इंच का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है, जो OIS, फ्लिकर और लेजर सेंसर से लैस है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
  • इस फोन में डुअल-स्टेज कंट्रोल के साथ फिजिकल मैकेनिकल शटर बटन दिया गया है। Nubia Z70S अल्ट्रा में 80W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6,600mAh की बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, GLONASS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Nubia Z70S Ultra की कीमत

Nubia Z70S Ultra

Nubia Z70S Ultra फोन की कीमत 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 779 डॉलर (करीब 66,500 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 16 जीबी रैम, 512 जीबी मॉडल के लिए इसकी कीमत 869 डॉलर (करीब 74,000 रुपये) है। इसे Nubia की आधिकारिक वेबसाइट से 28 मई तक प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Read Also: Vivo V50 Elite Edition15 मई को होगा भारत में लॉन्च: यंहा जाने पूरी डिटेल्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp