Top News

Aadhaar Update Fee: निशुल्क अपडेट होगा आधार, जानिए पूरी प्रक्रिया

Aadhaar Update

Aadhaar Update Fee: मोदी सरकार ने ऑनलाइन आधार कार्ड अद्यतन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ऑनलाइन आधार अपडेट फीस 50 रुपये की राशि को 15 मार्च से अगले तीन माह तक निशुल्क कर दिया गया है

आधार कार्ड होल्डर अब ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करके निशुल्क Aadhaar Update करवा पाएंगे। ऑफलाइन यानि आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराने पर पूर्व की तरह 50 रुपये चार्ज देना अनिवार्य होगा।

  • कब तक मिलेगी सुविधा(Online Aadhaar Update)

यह सुविधा (Aadhaar Update Fee) 15 मार्च 2023 से लेकर 14 जून 2023 तक निशुल्क है।

Aadhaar Update

credit: google

गौरतलब है कि आधार कार्ड जारी हुए लगभग 10 साल का वक्त हो गया है। इस दौरान कई लोगों के एड्रेस, नाम बदल गए हैं। इसीलिए UIDAI की ओर से 10 साल पुराने सभी आधार कार्ड धारकों को Aadhaar Update करने का सुझाव दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi Gets Hospitalised! Diagnosed With This Dangerous Infection

ऑनलाइन ऐसे करें Online Aadhaar Update

  • स्टेप 1: सबसे पहले myAadhaar portal पर विजिट करें, इसके बाद Update your Address Online पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: इसके बाद Proceed to Update Address पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब नए खुले विंडो में अपने 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें। फिर Send OTP पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर मिले ओटीपी को वेरिफाई करें।
  • स्टेप 5: फिर एड्रेस प्रूफ को सावधानी से अपलोड करके सब्मिट करें।
  • स्टेप 6: इसके बाद आपको 14 डिजिट का URN जेनरेट होगा। इसी URN की मदद से आप Online Aadhaar Update स्टेटस का पता लगाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly बने दिल्ली कैपिटल के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, 2019 में वो मेंटर भी रह चुके हैं, जानें पूरी डिटेल्स !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp