Top News

ओमिक्रोन के बाद अब सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट B.1.640.2, जानिए बाकी वेरिएंट से कितना अलग

एक तरफ देश में कोरोना के हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए वैरिएंट भी लगातार देखने को मिल रहे हैं। एक नए अध्ययन के अनुसार, दक्षिणी फ्रांस में कोरोना का एक नया वेरिएंट B.1.640.2 सामने आया है।

फ्रांसीसी सरकार एक अध्ययन के अनुसार, यह अब तक दक्षिणी फ्रांस में 12 रोगियों में फैल गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के अनुसार ये वैरिएंट बाकी वेरिएंट से काफी अलग माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस पर डॉक्‍टरर्स की क्‍या राय है।   

बाकी वेरिएंट से बिल्‍कुल अलग है B.1.640.2:

बताया जा रहा है कि कोरोना के अब तक जितने भी वेरिएंट सामने आए हैं यह उन सभी से B.1.640.2 एक दम अलग है। इतना ही नहीं B.1.640.2 पहला केस पूरी वैक्‍सीनेशन करवा चुके व्‍यक्ति में देखने को मिला है।

वैज्ञानिकों का इस वेरिएंट के बारे में कहना है कि यह कई आनुवांशिक परिवर्तनों को दिखाता है। इसकी खोज मेडिटरेनी इंफेक्शन यूनिवर्सिटी हॉस्टपिटल इंस्टीट्यूट हुई है। हालांकि अभी जांच पूरी नहीं की गई है लेकिन अच्‍छी खबर यह है कि B.1.640.2 से अब तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

भारत में कोरोना की तीसरी लहर

इसके अलावा भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि भारत इस वक्‍त कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है।

दिल्ली और महाराष्‍ट में  कोविड-19 और ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार उछाल दिखा रहे हैं। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बुधवार को बताया कि यह कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) और दिल्ली में 5वीं लहर आ चुकी है। विशेषज्ञों की माने तों दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र में अब से 10,000 के ऊपर मामले देखने को मिल सकते हैं।  

यह भी जरूर पढें – Florona: कोरोना और फ्लू से मिलकर बना नया वायरस, कोरोना से भी खतरनाक है फ्लोरोना, जानिए लक्षण और उपचार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp