News

New Rule From 1st June: 1 जून को होंगे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rule From 1st June

New Rule From 1st June: मई का महीना अब खत्म होने वाला है। दो दिन बाद जून की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी महीना बदलने के साथ ही कई बड़े बदलाव भी होंगे, जो सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। जी हां, अगले महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत से लेकर आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, अगर आप इन नियमों के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको कई दिक्कतों का समान भी करना पड़ सकता है।

एलपीजी(LPG) सिलेंडर प्राइस अपडेट

तेल कंपनियां कल सुबह 6 बजे एलपीजी सिलेंडर(New Rule From 1st June) की कीमतों (LPG cylinder Rate) को अपडेट करेंगे। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज होते हैं। मई में तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कटौती की थी।

बैंक हॉलिडे(Bank Holiday)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है। आरबीआई ने जून के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List June) के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे में रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा जून में रज संक्रांति और ईद-उल-अजहा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए।

आधार कार्ड अपडेट(New Rule From 1st June)

UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सुविधा केवल ऑनलाइन(New Rule From 1st June) ही उपलब्ध है। ऑफलाइन आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट (Aadhaar Card Update) करने पर चार्ज का भुगतान करना होता है।

लगेगा भारी जुर्माना

देश में वाहन चलाने की उम्र 18 साल है। ऐसे में अगर कोई 18 साल से कम उम्र का नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उसे जुर्माना देना होगा। नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उसे 25,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा माइनर को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं मिलेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट

1 जून, 2024 से अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट(New Rule From 1st June) में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। हालांकि, अभी तक यह टेस्ट आरटीओ ऑफिस में हुआ करते थे। अब यह प्राइवेट इंस्टीट्यूट में हो सकेगा। टेस्ट की प्रक्रिया केवल आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट इंस्टीट्यूट में ही पूरी होगी।

Also Read: मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और अब पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों की ओर बढ़ रहा है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp