Automobile

Honda SUV: जल्द लॉन्च होगी New Honda Mid Size SUV ,लॉन्च से पहले ही शुरू हुई बुकिंग

Honda

Honda SUV: Honda की अपकमिंग मिड साइज SUV की तस्वीरें सामने आ गई है। इसकी लॉन्च डेट तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे इस साल के मध्य में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। Honda ने इस मिड साइज SUV को “द एलिवेट” के नाम से भारत में रजिस्टर कराया है।

Honda

credit: google

बताया जा रहा है भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा और भी अन्य गाड़ियों के साथ हो सकता है। जानिए क्या खास होने वाला है Honda की इस मिड साइज SUV में।

New Honda Mid Size SUV

यह होंडा सिटी सेडान प्लेटफॉर्म पर आधारित पांचवी पीढ़ी का मॉडल है। Honda के कुछ डीलरशिप ने इसके लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। जबकि अभी तक कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च नहीं किया गया है।

Honda

credit: google

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नई SUV का नाम “द एलिवेट” है। इसमें दो इंजन दिए गए है – iVTEC पेट्रोल और एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड तकनीक के साथ। New Honda Mid Size SUV में बड़ी फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल हो सकता है।

Also read: Hyundai Stargazer: Hyundai ने शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की Hyundai Stargazer, फीचर ऐसे की इसे खरीदने के लिए मच जाएगी लोगो में होड़

अभी इस SUV से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसमें एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर फॉग लैंप, कूपे जैसी टेपरिंग रूफ, एसयूवी ग्लोबल-स्पेक सीआर-वी और एचआर-वी की स्टाइलिंग और अन्य कई खास फीचर हो सकते है।

New Honda Mid Size SUV के फीचर्स

Honda

credit: google

  • लेन वॉच सिस्टम
  • 360 डिग्री कैमरा
  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • रोड डिपार्चर मिटिगेशन
  • ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम
  • लेन कीप असिस्ट सिस्टम
  • ईएससी
  • वीएसएम
  • हिल लॉन्च असिस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • 6 एयरबैग
  • ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी ।

New Honda Mid Size SUV के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Honda

credit: google

  • इंजन : इसमें दो इंजन उपलब्ध होंगे।
  1. iVTEC पेट्रोल
  2. एटकिन्सन साइकिल e:HEV हाइब्रिड।
  • पावर :  
  1. पेट्रोल इंजन – 121 bhp की पावर जनरेट करेगा।
  2. हाइब्रिड इंजन – 126 bhp की पॉवर जनरेट करेगा।
  • टॉर्क :
  1. पेट्रोल इंजन – 145 Nm का टॉर्क जेनरेट जनरेट करेगा।
  2. हाइब्रिड इंजन – 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Also read: IPL 2023 Collaborates With EV To Boost EV Market In India

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp