Business

Business Idea: ₹40000 के निवेश में करें घर से इस बिजनेस को, होगी बंपर कमाई

Business

Business Idea: कई लोग कम लागत का बिजनेस करने की सोचते हैं लेकिन उन्हें अच्छा बिजनेस में सलाह मिलने के कारण पीछे हट जाते हैं क्योंकि अधिक लागत लगाने के लिए उनके पास पैसे नहीं होते,

वह बिजनेस शुरू नहीं कर पाए लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कम लागत का बिजनेस लेकर आए हैं जिसे आप काफी आसानी से अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं,

आज हम आपको पोछा बनाने का बिजनेस लेकर आए हैं गांव हो या शहर हर स्थान पर पहुंचे का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में यदि आप Mop Making Business शुरू करेंगे,

इससे आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं जिस तरह की व्यवस्था शहर में होती है उसी प्रकार की व्यवस्थाएं गांव में भी उपलब्ध होने लगी है जिससे इसकी डिमांड गांव में भी काफी अधिक बढ़ गई है जिससे आपको इस बिजनेस से काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है तो चलिए इस आर्टिकल में Mop Business के बारे में डिटेल से जानकारी जानते हैं

चलिए जानते हैं कैसे शुरू होगा ये Business 

Mop Making Business

Mop Making Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसे स्थान की तलाश करनी होगी जहां पर आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सके आप चाहे तो,

इस बिजनेस को अपने घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकते हैं इसके अतिरिक्त मोप बनाने के लिए आपको रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी,

जिसमें आपको धागे या यार्न, क्लैंप और लॉक, लकड़ी या प्लास्टिक की स्टिक और पैकेजिंग मैटेरियल खरीदना होगा इसके अतिरिक्त कुछ मशीन की आवश्यकता होगी जिसके माध्यम से आप पोछा बना सकते हैं आप चाहे तो ऑटोमेटिक मशीन को भी खरीद सकते हैं जो कि आपको कम कीमत में उपलब्ध हो जाएगी

जाने कितनी लगेगी लागत

Mop Making Business

Mop Business को शुरू करने के लिए आपको अधिक लागत लगाने की आवश्यकता नहीं है आप इस बिजनेस में यदि ऑटोमेटिक मशीन को खरीदने हैं तो वह आपको चार से ₹8000 में उपलब्ध हो सकती है,

इसके तीर्थ रॉ मटेरियल में आपको कुछ खर्च करना होगा कुल मिलाकर छोटे स्तर पर आप इस बिजनेस को ₹10000 के निवेश में आसानी से शुरू कर सकते हैं और यदि आप बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो 35000 से 40000 रुपए का निवेश करके इस बिजनेस को काफी अच्छे से शुरू कर सकते हैं

यह भी पढ़े- SLPRB ने जारी की 5563 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का सुनहरा मौका, जाने पूरी डिटेल्स

चलिए जानते हैं कितनी होगी कमाई

Mop Making Business

Mop Making Business के माध्यम से आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं एक पहुंच की कीमत 60 से 80 रुपए होती है एक पहुंच बनाने में 30 से ₹40 का खर्चा लग सकता है,

यदि आप एक दिन में 500 से 800 पहुंच बनाते हैं तो आप उस हिसाब से 7000 से लेकर 8000 तक की काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं और यदि Mop Business आप बड़े स्तर पर करते हैं तो इससे और अच्छी कमाई कर सकते हैं

यह भी पढ़े- Apple की महंगी वॉच पर इतना बड़ा डिस्काउंट दोबारा नहीं मिलेगा, जान लीजिए इतने सस्ते मिल रही है यह वॉच

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp