Automobile

आ गयी नई Bajaj Pulsar, 25 नए चेंजेस के साथ माइलेज में हुई बढ़ोतरी, जानिए इसकी नई कीमत के बारे में

Bajaj Pulsar

Bajaj Pulsar: यदि आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की आप किस बाइक को खरीदें तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कम कीमत में शानदार माइलेज मिलेगा वही आपको बता दे की जिस बाइक के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं वह Bajaj की तरफ से आने वाली New Bajaj Pulsar है जो 125 सीसी की बाइक है वही आपको बता दें कि अब यह बाइक पेट्रोल के साथ-साथ E20 फ्यूल से भी चल सकती है इसी के साथ इस बाइक में 25 नए चेंजेस किए गए हैं।

नई बजाज पल्सर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (New Bajaj Pulsar Technical Specifications)

Bajaj Pulsar

Credit: Google

  • माइलेज:- नई बजाज पल्सर का माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- नई बजाज पल्सर अधिकतम 11.8 पीएस की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह बाइक 10.9 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है।
  • बॉडी टाइप:- नई बजाज पल्सर एक कम्यूटर बाइक है।

नई बजाज पल्सर के फ़ीचर्स (New Bajaj Pulsar Features)

Bajaj Pulsar

Credit: Google

  • नई बजाज पल्सर का कर्ब वेट 140 किलोग्राम है।
  • इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस बाइक के रियर ब्रेक में ड्रम लगाया गया है।
  • नई बजाज पल्सर में डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर लगाया गया है।
  • इस बाइक में एलॉय व्हील्स लगाए गए है।
  • अब नई बजाज पल्सर नए कलर में उपलब्ध रहेगी।

नई बजाज पल्सर के कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि नई Bajaj Pulsar बाइक 2 वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी जिसमें कार्बन फाइबर और नीऑन सिंगल सीट शामिल है वही इस बाइक के कार्बन फाइबर वेरिएंट में सिंगल सीट और स्प्लिट सीट का ऑप्शन रहेगा वही यह बाइक रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध रहेगी इसी के साथ नीऑन सिंगल सीट वेरिएंट में यह बाइक ब्लैक सोलर रेड और ब्लैक सिल्वर कलर में उपलब्ध रहेगी।

नई Bajaj Pulsar की होगी हीरो स्प्लेंडर से टक्कर

Bajaj Pulsar

Credit: Google

Bajaj की तरफ से आने वाली नई बजाज पल्सर की टक्कर हीरो स्प्लेंडर से होगी क्योंकि कुछ समय के पहले भारत में Hero ने नई Splendor को लॉन्च किया था इसीलिए नई पल्सर और नई स्प्लेंडर में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि इन दोनों बाइक की कीमत में ज्यादा अंतर नही है।

नई बजाज पल्सर की कीमत (New Bajaj Pulsar Price)

आपको बता दें कि नई बजाज पल्सर की कीमत काफी ज्यादा कम रखी गई है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इस बाइक को खरीद सके इसीलिए इस बाइक कीमत ₹97,000 है वही आपको बता दें की इस बाइक की कीमत TVS Rider से कम है क्योंकि टीवीएस राइडर की कीमत 1.03 लाख रुपए है वही 100 सीसी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत भी ₹93,000 है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp