Business

7th Pay Commission DA hike: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी, मिलेंगे 1.20 लाख रुपए ज्यादा!!

7th Pay Commission DA hike

7th Pay Commission DA hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में डीए में वृध्दि की है। अब कर्मचारियों के खाते में 30 अप्रैल को मोटा पैसा आने वाला है।

अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं, तो अप्रैल महीने में आपके खाते में पूरे 1 लाख 20 हजार रुपए आने वाले हैं। इसका सीधा फायदा करीब एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। इसके साथ ही आपको 3 महीने का पैसा एरियर के रूप में भी मिलेगा।

7th Pay Commission DA hike

लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2022 में AI CPI-IW का आंकड़ा करीब 132.3 पर पहुंच गया था, जिसके बाद में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृध्दी की है।

7th Pay Commission DA hike

24 मार्च को सरकार ने महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% फीसदी कर दिया है। (7th Pay Commission DA hike)

हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

बता दें कि इन कर्मचारियों को बढ़ी सैलरी के साथ ही तीन महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी भी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपए है, तो इनकी सैलरी में 1200 रुपए ज्यादा आएंगे। इसके साथ ही अगर वार्षिक आधार पर देखें तो इनकी ग्रॉस सैलरी में पूरे 14,400 रुपए बढ़ेंगे। (7th Pay Commission DA hike)

कैसे मिलेंगे ये रुपए

बता दें कि यदि कैबिनेट सचिव अधिकारियों की बात की जाए तो उनकी सैलरी में 10,000 रुपए हर महीने के हिसाब से इजाफा होगा। (7th Pay Commission DA hike)

7th Pay Commission DA hike

कैबिनेट सचिव की बेसिक सैलरी 2.50 रुपए प्रतिमाह होती है। इस हिसाब से उनकी सालाना इनकम में करीब 1.20 लाख रुपए की वृध्दि हो जाएगी। (7th Pay Commission DA hike)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp