Top News

mukhtar ansari का करीबी कुद्दन रंगदारी मामले में गिरफ्तार

mukhtar ansari

mukhtar ansari: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार एक के बाद एक माफिया के खिलाफ एक्शन कर रही है। इन सबके बीच प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और मऊ के बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है।

फिलहाल, यूपी की बांदा जेल में मुख्तार अंसारी बंद हैं। बांदा में सिम, रिचार्ज और रंगदारी वाला कनेक्शन सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F14 5G Likely to Launch in India Next Week: Check Price And Spec

हिरासत में mukhtar ansari का करीबी कुददन

आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी mukhtar ansari करीबी रफीकुद समद उर्फ कुददन को पुलिस ने रंगदारी मामले में हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में सिम और रिचार्ज की एक दुकान है।

mukhtar ansari

credit: google

दुकान संचालक ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरी दी है। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि दुकान संचालक ने अवैध रूप से सिम मांगने और 50,000 रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

सिम दुकानदार से रंगदारी का मामला

जानकारी के मुताबिक mukhtar ansari करीबी रफीकुद समद उर्फ कुद्दन सिम और रिचार्ज के दुकानदार से रंगदारी और अवैध ढंग से सिम मांगे। जब दुकान संचालक ने मना किया, तब कुददन ने अवैध सिम और रंगदारी न देने पर पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: 1977 में आती थी की ऐसी बाइक, Kawasaki ने लॉन्च की नई दमदार बाइक, मिलेगा 948cc का दमदार इंजन

दुकानदार ने दी जानकारी

इस मामले में दुकानदार ने बताया कि रफीकुद समद अपने एक और साथी के साथ दुकान पर पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक रफीकु समद mukhtar ansari का मददगार है। खास बात ये है कि पुलिस ने विगत दिनों पहले ही समद के घर पर बुलडोजर चलावाया था।

दरअसल, ये पूरा मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र का हैं। फिलहाल, मुख्तार अंसारी करीबी रफीकुद समद उर्फ कुददन की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी है। इस मामले में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp