Automobile

1977 में आती थी की ऐसी बाइक, Kawasaki ने लॉन्च की नई दमदार बाइक, मिलेगा 948cc का दमदार इंजन

Kawasaki

Kawasaki: पावरफुल मोटरसाइकिल बनाने के मामले में कावासाकी अच्छी-अच्छी कंपनियों को पीछे छोड़ देती है वही यदि आप भी दमदार बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कावासाकी ने हाल ही में एक नई बाइक को लॉन्च किया है जिसके फीचर्स काफी ज्यादा तगड़े हैं इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में दमदार इंजन भी लगाया गया है इस वजह से इस बाइक को भारत के काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं वही आपको बता दे इस मोटरसाइकिल के सामने अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिल भी नहीं टिकती हैं।

भारत में Kawasaki में अपनी नई बाइक 2023 Z900RS को लॉन्च कर दिया है वही आपको बता दे कि ऐसी बाइक 1977 में आती थी जिसका नाम Z900-B1 था वहीं कावासाकी की इस नई बाइक में रेट्रो एलिमेंट्स लगाए गए हैं इसलिए जब से भारत में यह मोटरसाइकिल लॉन्च हुई है तब से ही भारत में यह बिले काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है क्योंकि इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है कि भारत के मिडिल क्लास लोग इस बाइक को खरीदने से पहले सौ बार सोचेंगे।

कावासाकी Z900RS के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Kawasaki Z900RS Technical Specifications)

Kawasaki

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस मोटरसाइकिल में 948 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया हैं।
  • पावर:- यह मोटरसाइकिल 107 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह मोटरसाइकिल 95 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • गियरबॉक्स:- इस मोटरसाइकिल में 6 स्पीड यूनिट गियरबॉक्स दिया गया है।

कावासाकी Z900RS के अन्य फीचर्स (Kawasaki Z900RS Features)

  • इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में 300 एमएम का ड्यूल डिस्क दिया गया है।
  • इसी के साथ इस मोटरसाइकिल के रियर में 250 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
  • कावासाकी Z900RS में 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं।
  • इस मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर दिया गया है।
  • इसी के साथ इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेड लाइट और एलइडी टेल लाइट भी लगाई गई है।

कावासाकी Z900RS की कीमत (Kawasaki Z900RS Price)

Kawasaki

Credit: Google

यह भी पढ़े: चीनी कंपनी ने पेश की दमदार SUV, Tata और Mahindra की बढ़ेंगी दिक्कतें, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Kawasaki ने भारत में अपनी नई बाइक 2023 Z900RS को लॉन्च कर दिया है लेकिन इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इसकी जगह एक नई चमचमाती कार लेकर आ सकते हैं क्योंकि भारत में इस बाइक की कीमत 16.47 लाख रुपए रखी गई है वही भारत में इस कीमत पर नई महिंद्रा थार भी आ सकती है।

लेकिन इस बाइक में कई ऐसे फीचर दिए गए है जिस वजह से इसकी इतनी ज्यादा कीमत रखी गई है वहीं कंपनी ने कहा कि इस बाइक की डिलीवरी 23 मार्च 2023 से शुरू कर दी जाएगी भाई आपको बता दें जय भाई दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगी जिसमें टोन ब्लू और मैटेलिक डियाब्लो ब्लैक कलर सामिल है वही भारत में इस मोटरसाइकिल को Z650RS का बिग ब्रदर कहा जाता है।

यह भी पढ़े: The History Of Automobiles; Things You Need To Know

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp