Business

आमने- सामने की होगी टक्कर, अंबानी या अडानी किसके हाथ आएगी भद्रेश्वर विद्युत पावर कंपनियां जैसी दिवालिया हुई 14 कंपनियां !!

Mukesh Ambani

भारत की कई दिग्गज पावरफुल कंपनियां अब एक और कंपनी को अपने साथ शामिल करने में जुटी हुई है मुकेश अंबानी की Mukesh Ambani की Reliance Industry और Gautam Adani की Adani Power समेत कुल 14 कंपनियों ने इसे खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है। अडानी और अंबानी के अलावा वेदांता और जिंदल पावर भी इसका अधिग्रहण करना चाहते हैं।

जिस कंपनी को खरीदने की तैयारी चल राय है वह है भद्रेश्वर विद्युत, यह तीसरी ऐसी कंपनी है जिसे देश के दो बड़े कॉरपोरेट कंपनी Reliance Industry और अडानी ग्रुप ने अधिग्रहण करने की दिलचस्पी दिखाई है। इस कंपनी से पहले अडानी और Mukesh Ambani की कंपनियां SKS Power और लैंकों अमरकंटक पावर को खरीदने के लिए आमने-सामने आए थे, लेकिन दोनों ने इसके लिए कोई भी बोली नहीं लगाई।

आमने-सामने Mukesh Ambani और Gautam Adani

Mukesh Ambani

Credit: Google

  • रिलायंस और अडानी ग्रुप ने फ्यूचर रिटेल के बोली के लिए भी रुचि दिखाई है भद्रेश्वर विद्युत को खरीदने के लिए शेरिशा टेक्नॉलोजी भी शामिल है, जिसने हाल ही में अनिल जैन के रेफेक्स इंडस्ट्रीज में 22.7% की Equityली थी।
  • जे पी इजकॉन, कैंडला एग्रो और केमिकल्स और कच्छ केमिकल्स इंडस्ट्रीज ने भी बोली सबमिट की है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, SKS पावर और लैंको अमरकंटक के लिए अभी बोली पूरी नहीं हुई है।
  • इस लिस्ट में 48 कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस फाइनल लिस्ट में Mukesh Ambani और Adani के साथ रिलायंस रीटेल, जींदल पावर लिमिटेड, अडानी ग्रुप्स और Gautam Adani की जेसी फ्लावर्स, WH जैसी बड़ी कंपनियां दिवालिया हो चुकी बड़ी कंपनियों को खरीदने के लिए आगे आ रही है।
  • इसके अलावा सहारा एंटरप्राइजेज, सेंचुरी कॉपर कॉरपोरेशन, ग्रीनटेक वर्ल्डवाइड, हर्षवर्धन रेड्डी, पिनेकल एयर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिवर्सल एसोसिएट्स जैसे नाम शामिल है।
  • सोमवार को 48 योग्य संभावित रिज़ॉल्यूशन आवेदकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। फ्यूचर रिटेल के अधिग्रहण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाए गए थे। अब इसकी फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है।

क्या है भद्रेश्वर विद्युत?

Mukesh Ambani

Credit: Google

  • भद्रेश्वर विद्युत को बहुत पहले OPGS Power गुजरात से जाना जाता था। मुख्य रोपप से यह कंपनी OPG ग्रुप के वाहनों को प्रमोट करती थी। इक्रा रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट लिखा है कहा गया है कि एक प्रोजेक्ट पर काफी पैसा यानी 2,026 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसका मतलब है कि उन्होंने प्रति मेगावाट 6.75 करोड़ रुपये खर्च किए।
  • उन्होंने कुछ पैसे उधार लिए, 1,497 करोड़ रुपये और कुछ पैसे जो उनके पास पहले से थे, 529 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया। इसके पास कच्छ गुजरात में 150 MW का कोल बेस्ड पावर प्लांट है। इसका पहला यूनिट फरवरी 2015 में बनकर तैयार हुआ और सेकेंड यूनिट एक साल बाद फरवरी 2016 में तैयार हुई थी

फिरसे कर्ज में डूबने की नौबत

इस बिजली कंपनी ने अभी तक अपना पिछला कर्ज नहीं चुकाया है। इस कंपनी के कर्ज को दिसंबर 2020 मे नॉन परफॉर्मिंग के हिसाब से बांटा गया था। इसके बाद बिजली Production ने 1,775 करोड़ के कुल कर्ज के लिए 850 करोड़ रुपए के कर्ज के लिए फिरसे अर्जी का प्रस्ताव दिया था।

NCLT ने अपने आदेश में कहा कि ज्यादातर कर्जदाताओं ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। इससे पहले किशोर बियानी के leadership वाली फ्यूचर रीटेल के लिए दोनों दिग्गजों Mukesh Ambani और Gautam Adani ने दिलचस्पी दिखाई थी। आपको बता दें Mukesh Ambani जहाँ अपने कारोबार को लगातार फ़ाइल रहे हैं वही अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के जाल में फसने वाले गौतम अडानी भी अब वापसी करते दिख रहे हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp