MP News: मध्यप्रदेश के पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई ने अपने क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पर भड़क गईे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से बिजली व्यवस्था अच्छी होने का दावा किया जा रहा है लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र में बिजली की परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ता है। विधायक ने इसके अलावा भी बहुत कुछ कह सुनाया।
जनता पर करो कुछ कृपा (MP News)
विधायक रामबाई ने ऊर्जा मंत्री को विधानसभा जाते वक्त रास्ते में रोककर अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने इस समस्या को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता पर कॄपा कर दो।
इस पर मंत्री जी ने जवाब देते हुए कहा कि आवेदन दे दीजिए जांच करा ली जाएगी। लेकिन उनके इस जवाब पर विधायक नाखुश नजर आईं
और कितनी बार दें आवेदन
जब विधायक रामबाई ने बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की तो मंत्री ने कहा कि लिखित में आवेदन दे दो उसके बाद ही समस्या का निवारण किया जा सकेगा। (MP News)

उनके इस जवाब से विधायक बोलीं की हम आवेदन दे दे कर थक गए हैं लेकिन बिजली व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं आया है। (MP News)
बिजली बिल को लेकर कही बात
अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक रामबाई ने कहा कि कहीं पर केवल खंभे खड़े हैं तो भी उस क्षेत्र में बिल आ रहे हैं लेकिन बिजली का कोई नामोनिशान नहीं है। (MP News)

इसके अलावा जहां पर बिजली आ भी रही वहां पर बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। हालांकि मंत्री और विधायक की इस बातचीत के बाद अब बिजली को लेकर क्या बात आगे बढ़ती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अपने तेवर के लिए जानी जाती हैं विधायक
विधायक रामबाई का अंदाज हमेशा जुदा रहता है। वो लगातार अपने क्षेत्र की समस्यायों को लेकर सरकार के मंत्रियों के ऊपर तंज कसतीं ही नजर आती हैं। (MP News)

इसके पूर्व भी कई बार विधायक का ये खासा अंदाज जनता को देखने मिला है। ऐसे में एक बार फिर विधायक ने मंत्री से तीखे सवाल किए हैं। (MP News)
Also Read: Vastu Shastra Home Designing Theories