Uncategorized

Moto E13: Motorola ने लांच किया Moto E13 स्मार्ट फोन, इतनी कम है मोबाइल की कीमत

Moto E13

टेक। Motorola ने आज अपना सस्ता स्मार्टफोन Moto E13 लांच किया है। इस फोन की शुरूआती कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा।

फोन में लंबे वक्त तक चलने वाली 5,000 mAh की बेहतरीन बैटरी दी गई है। इस मोबाइल को आप 15 फरवरी से खरीद सकेंगे।

स्टोरेज 64GB का स्टोरेज (Moto E13)

Motorola ने इस फोन को दो वैरिएंट्स में उतारा है। पहले वैरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज और दूसरे में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

Moto E13

credit: Google

2GB रैम वाले मोबाइल की कीमत 6,999 रुपए है। 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। लेकिन जियो एक्सक्लूसिव का फायदे उठाकर फ्लैट 700 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

6.5 इंच की LCD डिस्प्ले

Moto E13

Credit: Google

इस Motorola मोबाइल (Moto E13) फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो HD प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप Display नॉच है, जिसमें सेल्फी कैमरा की फैसिलिटी दी गई है।

13MP का रियर कैमरा

फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए आगे की ओर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन (Moto E13) में ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 प्रोसेसर मिलेगा।

Also Read: Get the Best Mobile Under 30,000 in India Now! Details Here

तीन कलर ऑप्शन

ये फोन (Moto E13) क्रीमी व्हाइट, ऑरोरा ग्रीन और कॉस्मिक ब्लैक कलर में मिलेगा। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, 10W चार्जर, IP52 वॉटर-रिपेलेंट डिजाइन और डुअल-बैंड वाई-फाई शामिल होंगे।

Also Read: 16GB RAM, 50MP कैमरा वाले इस Mobile ने मचाई धूम, ये रहे फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp