Top News

Holika Dahan के मुहूर्त को लेकर हुई 300 से अधिक ज्योतिषों की बैठक, जानिए किस दिन किया जाएगा Holika Dahan

Holika Dahan

होली के त्यौहार के लिए कौन सा होगा शुभ मुहूर्त और कब होगा Holika Dahan इस बात पर चर्चा करने के लिए रविवार को 300 से अधिक ज्योतिषों की बैठक हुई । जिसमे ज्योतिषो द्वारा मुहूर्त निकाला गया।

जिसके अनुसार पूर्वी भारत मे 7 मार्च को Holika Dahan होगा। तो वही पूर्वी भारत के अतिरिक्त सभी स्थानो में 6 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) करने को कहा गया हैं।

देश विदेश सहित 300 से अधिक ज्योतिष हुए शामिल 

रविवार को इंदौर के दि. जैन नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा परिसर में 300 से अधिक ज्योतिष आए। सभी ने प्राच्यविद्या के साथ तिथि और ग्रहो की चाल के आधार पर अपने अपने विचार रखे।

Holika Dahan

credit: google

सभी ज्योतिषों ने मंगलाचरण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में देश विदेश के महान ज्योतिषी शामिल हुए। मुख्य अतिथियों द्वारा द्विप प्रज्वलन किया गया।

श्री जैन प्राच्यविद्या अनुसंधान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आभा जैन और संयोजक राजकुमार अग्रवाल भी इस कार्यक्रम मे शामिल हुए।

Holika Dahan के मुहूर्त पर हुआ विचार विमर्श

Holika Dahan

credit: google

Holika Dahan के मुहूर्त पर विचार विमर्श करते हुए सभी ने 6 मार्च को होलिका दहन करने पर ज़ोर दिया। लेकिन पूर्वी भारत के लिए Holika Dahan का मुहूर्त 7 मार्च का निकला हैं। इस पर सभी ने अपनी सहमति दिखाई।

ये ज्योतिषी हुए शामिल

इस ज्योतिषी सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित डॉ भूपेंद्र भुवनेश्वर स्वामी (बालाजी धाम), डॉ शीतल चंद्र जैन, गुरु माँ उषा देहली, राष्ट्रीय संत आचार्य प्रेमी महाराज, कु. हेमलता शर्मा , श्रीमती बालिका सेन गुप्ता , अक्षय बम, डॉ राजेश महेश्वरी सहित 300 से ज्यादा ज्योतिषी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का संचालन एम के जैन ने किया। सभी ज्योतिषों को मोमेंटो, शाल और श्री फल देते हुए सम्मानित किया गया।

Also read: ये रही Holi 2023 की नयी प्लेलिस्ट, बॉलीवुड के इन मजेदार गानों के साथ बनाएं अपनी होली को हैप्पी

Holika Dahan का समय

बता दे किसी भी शुभ कार्य के लिए भद्रा को देखा जाता हैं। जबलपुर के लोक विजय पंचांग के अनुसार भद्रा 6 मार्च दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी। रात के समय में भद्रा करीब 12:10 बजे से 1:22 तक रहेगी।

Holika Dahan

credit: google

इसी के बीच Holika Dahan किया जाना शुभ होगा। होली का दिन भी किसी किसी पंचांग में 7 मार्च का बताया जा रहा हैं तो कहीं 8 मार्च का। इस प्रकार कहा जा सकता हैं कि इस बार लोगों के लिए गोली का त्यौहार 3 दिन का रहेगा।

Also read: 5 Stirring Tips For Your Holi Bash This Year

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp