Uttar Pradesh

Meerut: कोल्ड स्टोरेज में धमाके से 5 मजदूरों की मौत, कई मलबे में दबने की आशंका!!

Meerut

Meerut। यूपी में एक कोल्ड स्टोरेज में कंप्रेसर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। कंप्रेसर फटने की वजह से कोल्ड स्टोरेज का लेंटर गिर गया। लेटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए।

शुरूआत में पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हालांकि बाद में प्रोफेशनल लोगों ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला। यह मामला Meerut के थाना दौराला क्षेत्र का है।

NDRF की टीम बचाव में (Meerut)

जानकारी के अनुसार 27 लोग मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे थे। इन सभी को बाहर तो निकाल लिया गया है, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। (Meerut)

अन्य सभी घायल हैं, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। NDRF की टीम मलबा हटाने तक यह ऑपरेशन चलाएगी। (Meerut)

Meerut

Credit- Google

इसके अलावा एक वीडियों में बताया जा रहा है कि एक मजदूर मलबे के नीचे दबा हुआ है और जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहा है।

लेकिन वह मलबे के नीचे पूरी तरह से फंसा हुआ है। और उसका पैर भी अंदर ही दब गए हैं। उसकी आवाज तक नहीं निकल पा रही है, फिर कुछ लोगों ने उसके पास जाकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। (Meerut)

एमपी में कार में विस्फोट (Meerut)

इससे पहले 22 फरवरी को मध्य प्रदेश के देवास में कार में विस्फोट हो गया था, जिसमें 20 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसमें तीन लोग आग से झुलस गए थे, जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

Meerut

Credit- Google

बताया गया है कि टवेरा कार में विस्फोट हुआ था। बारात में चलाने के लिए गचकुंडी रखी थी, जिसमें विस्फोट हुआ था।

कार के परखच्चे उड़े

धमाका इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। उसकी छत फट गई और सीटें उखड़ गईं थी। नेमावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले में दूल्हे के पिता पर केस दर्द किया गया है।

Meerut

Credit- Google

Also Read: Google Bugs: इन चार युवकों ने गूगल में कमियां ढ़ूढकर कमाए 162 करोड़ रुपये, चारों युवक इंदौर में चलाते हैं कंपनी

सूचना के अनुसार, जिले के अंतिम छोर पर मौजूद नेमावर के रहने वाले बोंदर गुर्जर के बेटे योगेश गुर्जर की शादीथी। बारात में टवेरा कार को भी लेकर जा रहे थे। बारात निकलने वाली थी कि कार में धमाका हो गया।

Also Read: Google Employees To Share Seats In Some Cities, Know Why?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp