Automobile

जानिए Maruti Swift और Maruti Wagon R में से कौन है बेहतर, जाने इन दोनों की फ़ीचर्स और कीमत के बारे में

Maruti

Maruti: भारत में सबसे लोग मारुति की कारों को ही खरीदते हैं क्योंकि इन कारों में काफी शानदार फीचर्स दिए जाती है लेकिन सबसे खास बात की है कि इनकी कीमत काफी ज्यादा कम होती है इसीलिए यदि आप भी परेशान है कि मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगन आर में से किस कार को खरीदें तो आज हम इन दोनों कार के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में आपको सारी जानकारी देंगे वही यदि आप एमजी के किसी कार को खरीदना चाहते हैं तो आप MG Hector और MG Astor कार के फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।

मारुति स्विफ्ट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Swift Technical Specifications)

Maruti

Credit: Google

  • एआरएआई माइलेज:- मारुति स्विफ्ट का एआरएआई माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल चार सिलेंडर लगाए गए है।
  • पावर:- मारुति स्विफ्ट 88 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह कार 113 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • गियरबॉक्स:- इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- मारुति स्विफ्ट एक 5 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक हैचबैक कार है।

मारुति स्विफ्ट के फ़ीचर्स (Maruti Swift Features)

Maruti

Credit: Google

इस कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे कई फ़ीचर्स दिए गए हैं इसी के साथ Maruti Swift में 15 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं वही यह कार 7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ आती है तो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है इसी के साथ इस कार में इंटरटेनमेंट के लिए टोटल 4 स्पीकर लगाए गए है और मारुति स्विफ्ट में में एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी हेडलाइट और एलइडी टेललाइट भी लगाई गई है।

मारुति वैगन आर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Wagon R Technical Specifications)

Maruti

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- मारुति वैगन आर में 1197 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है।
  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • टोटल सिलेंडर:- मारुति वैगन आर टोटल 4 सिलेंडर के साथ आती है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 88 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 113 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- मारुति वैगन आर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में 5 लोग बैठ सकते है।
  • बॉडी टाइप:- यह भी एक हैचबैक कार है।

मारुति वैगन आर के फ़ीचर्स (Maruti Wagon R Features)

Maruti

Credit: Google

आपको बता दें कि मारुति वैगन आर में भी काफी शानदार फीचर किए जाते हैं क्योंकि इस कार में एयर कंडीशनर के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और 14 इंच के एलॉय व्हील जैसे काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसी के साथ इस कार में सेफ्टी के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक्स और एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ टोटल दो एयरबैग लगाए गए है वही Maruti Wagon R में इंटरटेनमेंट के लिए टोटल 4 स्पीकर लगाए गए हैं और इसी के साथ इसमें 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है।

जानिए इन दोनों कार की कीमत क्या है?

यदि आप कंफ्यूज है कि आप मारुति स्विफ्ट या मारुति वैगन आर में से किस कार को खरीदे तो एक बार इन कार की कीमत पर भी नजर डाल लीजिये क्योंकि मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है वही इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपए है मारुति वैगनआर की कीमत की बात की जाए तो भारत में यह कार 5.54 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 7.42 लाख रुपए तक जाती है लेकिन यह दोनों कीमत इन कार की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है।

जानिए इन दोनों कार में से कौन बेहतर है

आज हमने आपको Maruti इन दोनों कार के स्पेसिफिकेशन ऑफ फीचर्स के साथ इन दोनों कार की कीमत के बारे में सारी जानकारी दी है वही आपको बता दें कि इन दोनों कार में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स दिए गए हैं वही यदि इन दोनों कार की बिक्री के बारे में बात करें तो मार्च 2023 में मारुति स्विफ्ट की 17,559 यूनिट की बिक्री हुई है वही मार्च 2023 में मारुति वैगन आर की 17,305 यूनिट की बिक्री हुई है वैसे तो इन दोनों कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन यदि आप कम कीमत में सबसे Safe Car खरीदना चाहते हैं तो आप टाटा पंच को खरीद सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp