Automobile

कम कीमत में खरीदना चाहते है कोई नई कार, तो जान लीजिये Maruti की इस कार के फ़ीचर्स के बारे में, मिलेंगे शानदार फ़ीचर्स

Maruti

Maruti: यदि आप कोई नई कार खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास कम पैसे है तो आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको कम कीमत में काफी ज्यादा फ़ीचर्स मिल जायेगे इसी के साथ इस कार में काफी दमदार इंजन दिया गया है वही आपको तो पता ही होगा कि भारत मे ज़्यादातर लोग एसयूबी कार खरीदते है लेकिन यह कार एसयूवी कारों को तगड़ी टक्कर देती है।

जिस कार के बारे में हम आज आपको बता रहे है वह Maruti कंपनी की तरफ से आने वाली मारुति इग्निस कार है वही इस कार में आपको काफी ज्यादा फ़ीचर्स दिए जाते है इसीलिए भारत के खाफी ज्यादा लोग इस कार को खरीदना पसंद करते है क्योंकि इस कार का माइलेज काफी ज्यादा है इसी के साथ इस कार में दमदार इंजन लगाया गया है वही इस कार की कीमत भी कम है जिस वजह से भारत के मिडिल क्लास लोग भी इस कार को आसानी से खरीद सकते है।

मारुति इग्निस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Ignis Technical Specifications)

Maruti

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- मारुति इग्निस 81 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 113 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया है।
  • सिटी माइलेज:- मारुति इग्निस का सिटी माइलेज 14.65 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक हैचबैक कार है।

मारुति इग्निस के फ़ीचर्स (Maruti Ignis Features)

Maruti

Credit: Google

  • यह एक 5 सीटर कार है।
  • इस कार में 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
  • मारुति इग्निस में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
  • यह कार ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ आती है।
  • इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए 7 इंच की डिस्प्ले के साथ 4 स्पीकर भी लगाए गए है।
  • मारुति इग्निस में चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स के साथ एन्टी थेफ़्ट अलार्म भी लगाया गया है।
  • इस कार के फ्रंट में पावर विंडोज के साथ इसमें आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टेयरिंग भी दी गयी है।

मारुति इग्निस की कीमत (Maruti Ignis Price)

Maruti

Credit: Google

यह भी पढ़े: भारत में आ गई Kia की नई दमदार SUV कार, फीचर्स और कीमत के साथ इंजन में भी हुआ बदलाव

आपको बता दे कि Maruti Ignis कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपए रखी गयी लेकिन यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है इसीलिए आपके शहर में इसकी ओन रोड कीमत थोड़ी ज्यादा होगी वही इस कार के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 8.14 लाख रुपए रखी गयी है।

Maruti Ignis की सेल्स रिपोर्ट

भारत मे सबसे ज्यादा लोग Maruti कंपनी की कारों को खरीदते है क्योंकि इन कार में कम कीमत में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए जाते है वही आपको बता दे कि फरबरी 2023 में मारुति इग्निस की 4,749 यूनिट्स को बिक्री हुई है वही जनवरी 2023 में इस कार की 5,842 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़े: Kia Launched Its Seltos And Sonet With Diesel iMT Powertrain

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp