Top News

Bhopal News: STACKUMBRELLA से बातचीत में बोलीं महापौर मालती राय, भोपाल स्वच्छता में नंबर 1 रहे यही पहला प्रयास

भोपाल। भोपाल की महापौर मालती राय ने शपथ ग्रहण के बाद से ही एक्टिव हो गई हैं। वे लोगों के बीच में जाकर मूल समस्याओं की जानकारी ले रही हैं और पार्षदों से वन टू वन चर्चा कर रही हैं। महापौर का प्रयास है कि भोपाल की सफाई व्यवस्था और बेहतर हो ताकि साफ सफाई में शहर को पूरे देश में नंबर वन बनाया जा सके। वहीं आम लोगों की समस्याओं को समझ कर वे इसे हल करवाने में भी लग गई है। इसको लेकर वे पार्षदों से वन टू वन चर्चा कर रही हैं। रविवार को महापौर ने हमसे बातचीत में शहर की साफ सफाई और पेयजल योजना को लेकर बातचीत की। 

शपथ ग्रहण के बाद आपने सबसे पहले क्या काम शुरू किया?   

शपथ के बाद मैं प्रोटोकॉल के तहत अपने कार्यालय गई थी। अब मैं निरंतर अपने कार्यालय जा रही हूं। इसी बीच पार्षदों से मिलकर वार्डों की समस्याओं पर निरंतर बातचीत कर रही हूं। बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर व्यस्तताएं तो बढ़ गई हैं, लेकिन व्यस्तताओं के बीच परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है।

इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चुनौती को आप कैसे देखती हैं?

लंबे समय तक संगठन में करने का अनुभव रहा है और एक बार पार्षद भी रही हूं। इसलिए निगम में कामकाज करने का मेरा पुराना अनुभव है। यही पुराना अनुभव अब मुझे काम आ रहा है। जनता का काम करना और नगर निगम में करवाना दोनों का मुझे अनुभव है। 

शहर में जगह जगह मीट और चिकन की गुमटियां गंदगी फैला रही हैं, शहर कैसे स्वच्छ बनेगा?

पुराने शहर में जगह जगह चिकन और मीट की गुमटियों और दुकानों के कारण स्वच्छता प्रभावित हो रही है। अब हम इसका सर्वे करवाएंगे। शहर में जितनी दुकानें हैं उसके अनुसार मीट मार्केट बनेंगे। मीट मार्केट की संख्या दुकानों पर निर्भर करेगी। इसके लिए अधिकारियों से बातचीत कर काम शुरू करेंगे। साफ सफाई को लेकर भी कड़े नियम अपनाएंगे। 

लोगों को व्यक्तिगत नल कनेक्शन मिले, इसे लेकर आपके क्या प्रयास हैं? 

शहर की कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां बल्क कनेक्शन के नियम के कारण लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी हर व्यक्ति का पहला अधिकारी है। मेरा पहला प्रयास यही है कि हर व्यक्ति को पीने का साफ पानी मिले। अधिकारियों से चर्चा के बाद इंडिविजुअल कनेक्शन को लेकर कार्ययोजना बनाएंगे। 

शहर की तीस प्रतिशत आबादी को अब भी पानी नहीं मिल पा रहा है?

पिछले कुछ सालों में शहर की आबादी तेजी से बड़ी है। शहर में कोई भी व्यक्ति पानी के लिए परेशान न हो इसे लेकर हम तैयारी कर रहे हैं। शहर की हर कॉलोनी और हर कोने में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति पानी के लिए परेशान नहीं होगा।

Also Read: भोपाल: गेट बंद होने के बाद नदी में आ गया साढ़े 5 फीट का मगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp