Top News

भोपाल: गेट बंद होने के बाद नदी में आ गया साढ़े 5 फीट का मगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा 

भोपाल। राजधानी में तेज बारिश के कारण जहां पूरे शहर में जलभराव के हालात बने हुए हैं। वहीं गुरुवार सुबह नदी में मछली पकड़ने उतरा रामविनय नामक युवक पानी बढ़ने पर नदी के बीचों बीच फंस गया। इस युवक को फायर ब्रिगेड की टीम ने सवा घंटे की कड़ी मशक्कत बाद बचाया।

युवक जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी के पास बाघ भ्रमण क्षेत्र में मछली पकड़ने कलियासोत नदी में उतरा था। 13 शटर के पास युवक नदी में उतरा था, जिसके बाद पानी अचानक से बढ़ गया और युवक नदी के बीचों बीच फंस गया। युवक के पास से मछली पकड़ने का जाल भी बरामद किया गया है।

शाम को पकड़ाया साढ़े पांच फीट का मगरमच्छ :

घटना के कुछ देर बाद कलियासोत डेम में मगरमच्छ होने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को मिली। फायर ब्रिगेड के पंकज खरे ने बताया कि लगभग साढ़े पांच फीट का मगरमच्छ गेट बंद होने के बाद नदी में आ गया था। जिसे जानकारी मिलने के बाद वन अमले के सहयोग से पकड़ा गया। पंकज ने बताया कि गेट बंद होने के बाद नदी में बड़े पैमाने पर मछलियां आ जाती हैं, जिसे पकड़ने के लिए लोग लापरवाही पूर्वक नदी में आ जाते हैं। वर्तमान में नदी में बड़े पैमाने पर मछलियां हैं।

बागमुगालिया एक्सटेंशन काॅलोनी में हुआ जलभराव :

तीन दिनाें से जारी बारिश के कारण पूरे भोपाल में जलभराव के हालात बने हुए हैं। भोपाल के छोला, शिवनगर, अशोका गार्डन, कोलार और होशंगाबाद रोड स्थित बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में जलभराव के कारण 20 से ज्यादा दुकानों में पानी भर गया। रहवासियों ने आरोप लगाया कि नालियां न होने के कारण इस तरह के हालात बने हैं। यदि नालियां होती तो इस तरह की परेशानियों को सामना न करना पड़ता। दुकानदारों ने 5 हजार से 15 हजार तक का नुकसान होने की बात कही।  

ललिता नगर में भी दुकानों में घुसा पानी :

कोलार के ललिता नगर में भी जलभराव के हालात बन गए। यहां करीब 10 दुकानों में पानी भर गया। वहीं तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव के हालात बन गए। इसके अलावा नयापुरा और मंदाकिनी के भी अलग अलग क्षेत्रों से जलभराव की खबरें सामने आईं। पुराने भोपाल के सिंधी काॅलोनी क्षेत्र में पानी भरने से दुकानदारोंं ने नाराजगी जाहिर की। व्यवसायी राजेश जोधवानी ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया

कि जानबूझकर इस जगह का विकास नहीं किया जा रहा है।

इन जगहों पर भी भरा पानी :

शहर में बारिश के कारण कई जगहों से जलभराव की खबरें सामने आईं। छोला, अशोका गार्डन, बाणगंगा, चूनाभट्टी, शाहपुरा, भरत नगर, शिवनगर, करोंद, होशंगाबाद रोड, कोलार रोड, रायसेन रोड और संत हिरदाराम नगर की अलग अलग कॉलोनियाें में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लगातार बारिश के कारण भदभदा और कलियासोत के तीन तीन गेट खोले, दोपहर को किए बंद

शहर में लगातार जारी बारिश के कारण गुरुवार का भदभदा के तीन गेट खोलने पड़े। इसके कुछ देर बाद कलियासोत के भी तीन गेट खोलने पड़े। वहीं केरवा के भी 8 गेट खोलने पड़े। दोपहर तक तीनों ही डैम के गेट बंद भी कर दिए गए। राजधानी में तीन दिन में 250 मिमी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी हैै, जिसके कारण सभी भोजताल सहित सभी बांध लबालब हो चुके हैं। हालांकि कोलार डेम अभी भी पूरा नहीं भर सका है।

Also Read: पाखंडियों के सहारे सनातन को बदनाम करती है कांग्रेस, बलात्कार का आरोपी मिर्ची बाबा है उदाहरण : डॉ. केसवानी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp