Automobile

महिंद्रा ने लांच की Bolero Neo+ Ambulance, कम कीमत में मिलेगा तगड़ा इंजन

Bolero Neo+ Ambulance

Bolero Neo+ Ambulance: भारत में महिंद्रा कंपनी की कार की काफी ज्यादा बिक्री होती है और महिंद्रा की तरफ से आने वाली बोलेरो तो भारत के शहरों से लेकर गांव में भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि इस कार को स्पेशल इस तरह से बनाया जाता है कि यह खराब रास्तों पर भी काफी आसानी से चल सके लेकिन अब महिंद्रा की तरफ से Bolero Neo+ Ambulance को लांच कर दिया गया है और इसमें कम कीमत में काफी तगड़ा इंजन दिया जाता है और आपको बता दे कि इस कार को AIS:125(भाग 1) नॉर्म्स के हिसाब से बनाया गया है।

Bolero Neo+ Ambulance में मिलेगा तगड़ा इंजन

Bolero Neo+ Ambulance

Credit: Google

आपको बता दे की महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई Bolero Neo+ Ambulance में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन लगाया गया है और यह एक चार सिलेंडर इंजन है इसीलिए यह कार 120 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है इसी के साथ यह कार 280 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकती है वही इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है।

यह भी पढ़े:- Share Market: ₹197 करोड़ के ऑर्डर से कंपनी के Share में आई तेजी, जानिए क्या है वह आर्डर

जानिए Bolero Neo+ Ambulance की कीमत

Bolero Neo+ Ambulance

Credit: Google

वर्तमान समय में महिंद्रा की Bolero Neo+ Ambulance की कीमत के बारे में अधिक जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत 14 लाख रुपए से कम रह सकती है वही इस कार में एक व्यक्ति के लिए स्ट्रेचर सिस्टम के साथ वाशबेसिन असेंबली और एक ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है और इस कार के लांच होने पर महिंद्रा के सीईओ की तरफ से कहा गया कि यह कार छोटे शहर और ग्रामीण इलाकों में हेल्थ सर्विस पहुंचने का काम करेगी और इसके बाद उन्होंने कहा की बोलेरो बहुत समय से आम जनता के लिए काम कर रही है।

यह भी पढ़े:- Tata Motors: टाटा मोटर्स के Share में आई तेजी जानिए क्या है कारण, निवेशको को मिला मुनाफाm

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp