Top News

महाकाल: नई सुविधा, अब QR कोड स्कैन करने से मूर्तियां सुना रहीं है कथा..

Mahakala

Mahakala: अब क्यूआर कोड स्कैन करने से उज्जैन के श्री महाकाल लोक में स्थापित भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों द्वारा आपकों कथा सुनने मिलेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं के पास दो विकल्प हैं।

पहला, मूर्ति के सामने लगे क्यूआर कोड को स्कैन कीजिए। दूसरा, अपने मोबाइल में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लांच किया ‘यूएमए’ नाम का एप डाउनलोड कर लीजिए। जिसके बाद आप उस मूर्ति की कथा पढ़ने और सुनने की सुविधा का आनंद उठा ​स​कते है।

Mahakal

Credit: google

इस सुविधा का 40 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है। जिसे मोबाइल पर स्कैन करने से ऑडियो गाइड के रूप में पूरी कथा हिंदी में सुनाई दे रही है। श्रद्धालु इस सुविधा से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि मूर्तियों को देख मन में जिज्ञासा उत्पन्न होती थी कि इसका क्या प्रसंग रहा होगा।

सभी भाषाओं में मिलेगी जानकारी

Mahakala: कंपनी के सीईओ आशीष पाठक का कहना है कि ‘यूएमए’ एप को अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही आप अपनी पसंद की भाषा मेंं कथा सुन पाएंगे। गुजराती, मराठी हो या अंग्रेजी आपको कथा अपनी भाषा में सुनने की सुविधा मिल पाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में लोकार्पण किया

Mahakal

Credit: google

आपको बता दें कि 11 अक्टूबर 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल कॉरीडोर का लोकार्पण किया था। जिसके बाद Mahakala लोक में बनाए गए मूर्तियों पर भगवान शिव की महिमा को अवगत करवाने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से अब हम अलग अलग भाषाओं में कथा सुन सकते है।

एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें-

बता दें कि Mahakala लोक में मूर्तियों व म्यूरल के नीचे सम्बन्धित कथाएं भी अंकित की गई हैं, साथ ही इसके बारे में जानने के लिए क्यूआर कोड भी बनाये गये हैं, जिन्हें मोबाइल से स्कैन कर उसके बारे में या उससे जुड़ी जानकारी सुनी जा सकती है।

Mahakal

Credit: google

Mahakala: ऐसा पहली बार किया जा रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी समय से उत्सुकता थी। अब ये सब जानकारी ऑडियो फॉर्मेट में है। इसके लिए उमा नाम का एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद मूर्ति या म्यूरल पर जो कोड हैं उसे स्कैन करें और फिर आप आसानी से ऑडियो फॉर्मेट में जानकारी हासिल कर सकते है।

आखिर क्या है पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- ‘माफ कीजिए, हम हाईकोर्ट के फैसले पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे’

मोबाइल ना होने पर भी ऑडियो देगा जानकारी

unnamed file 98

Credit: google

यदि Mahakala कॉरीडोर के दर्शन करते समय आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप परेशान मत हों, श्रद्धालु महाकाल मंदिर के ऑफिस से न्यूनतम शुल्क देकर एक खास ऑडियो डिवाइस ले सकते हैं, इस डिवाइस में भी स्कैन करने का ऑप्शन दिया गया है।

श्रद्धालुओं को कथा सुनने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करते ही ये भी विकल्प मिलेगा कि वो बड़ी या छोटी कहानी सुनना चाहते हैं।

वही दूसरी तरफ अगर आपको नौकरी की तलाश है तो आपके लिए “MPPSC Recruitment 2023” की भर्ती आ चुकी है, आज ही भर सकते है आवेदन,

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp