Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: G-20 की कृषि कार्य समूह की तैयारी में जुटे CM शिवराज

MP Latest

Madhya Pradesh CM शिवराज सिंह चौहान G-20 की कृषि कार्य समूह की तैयारी में जुट गए है। इसकी बैठक इंदौर में की जाएगी, जिसकी तैयारियाँ जोरों से शिवराज की निगरानियों में चल रही है। G-20 बैठकों के अंतर्गत 13-15 फरवरी तक इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक की बेहतर तैयारी की जाये। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वागत भाषण देंगे।

बेहतरीन होनी चाहिए तैयारियाँ 

विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, उपाध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में करीब 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

शिवराज

नई दिल्ली वर्चुअली जुड़े रहे शिवराज 

CM शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों से वर्चुअली जुड़े रह कर अवगत कराया की इंदौर में पिछले दिनों बढ़े इवेंट्स हुए हैं। इंदौर ने योग्यता एवं कुशलता के साथ कार्य किया है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि कार्यक्रम में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने तैयारियों के संबंध में इंदौर कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: Khelo India 2022 : खेलो इंडिया में इंदौर के प्रद्युमन ने जीता स्वर्ण

CM श्री चौहान कहा कि संस्कृति का प्रकटीकरण हो। बड़े कार्यक्रमों से मिले अनुभव के साथ ही G-20 की बैठक सफलता से हो। उन्होंने धार कलेक्टर से भी इस संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की टीम इंदौर में कृषि कार्य समूह की बैठक बेहतर ढंग से कराएगी।

CM चौहान ने अधिकारियों को दिए निर्देश

CM श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि Madhya Pradeshके उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन के संबंध में प्रचार सामग्री तैयार कर उपस्थित डेलीगेटस को उपलब्ध करायी जाए। G-20 में भाग ले रहे सभी डेलीगेटस को Madhya Pradesh सरकार की ओर से ओडीओपी मेमेंटो दिए जाएं।

Madhya Pradesh G-20

Credit: Google

यह भी पढ़े: Online Begging: ऑनलाइन भीख, गिफ्ट मांग रहे भिखारी, इमोशनल वीडियो बनाकर कर रहे धड़ाधक कमाई

स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक स्थान, स्मारक और बाजारों में प्रतिनिधियों के सहज प्रवेश सुनिश्चित करें। अधिकारियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेटस वर्ष-2023 पर केन्द्र सरकार का विशेष जोर है। इस पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह भी पढ़े: This is How Raashi Khanna Got selected for Shahid Kapoor-Starrer Farzi

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp