ट्रेंडिंग। आज की इस बेरोजगारी के (Online Begging) आलम में लोग तरह-तरह के फंडे आजमाकर रुपये कमा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल रही है। कभी-कभी तो कुछ वीडियों हैरान करने वाली होती हैं, जिसको देख आंखें फटी की फटी रह जाती हैं।
ऐसी ही वीडियों आजकल यूट्यूब समेत कई प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाएंगी। इन सब के बीच अब भिखारियों (online begging) ने भी डिजिटल को आय का जरिया बना लिया है।
वीडियो बनाकर मांगते हैं भीख (online begging)
दुनिया के तमाम देशों में भिखारी पाए जाते हैं। इन्हें देखकर लोगों को दया आ जाती है और जेब में हाथ डालकर कुछ न कुछ पैसे दे ही देते हैं।
आपको अचरज होगा कि आजकल भिखारी भी ऑनलाइन पेमेंट (online begging) लेते देखे जाते हैं। बाबजूद इसके अब जो मामला सामने आया है, उसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

एक देश ऐसा भी है, जहां भिखारी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। जी हां, हम यहां इंडोनेशिया की बात कर रहे हैं।
इस देश में भिखारी गली में बैठकर वीडियो (online begging) बनाते हैं और फिर उसे टिकटॉक पर शेयर कर देते हैं। इससे वे मालामाल हो रहे हैं।
यहां पर वो ऑनलाइन गिफ्ट की डिमांड भी करते हैं। टिकटॉक पर भीख मांगने का ट्रेंड इस देश में तेजी से बढ़ रहा है।
Also Read: Health And Hygiene: A Deeper Dive Into Mental Illness
सरकार ले रही एक्शन (online begging)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, अब इस मामले में सरकार ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। सरकार का कहना है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन भीख मांगे जाने पर रोक लगाने की कोशिश करें।
यहां टिकटॉक पर जिसे भी 1000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, उसे अपने फॉलोअर्स से वर्चुअल गिफ्ट मिलते हैं।

ये भिखारी या तो वर्चुअल गिफ्ट मांगते हैं या इसके बदले में पैसा देने की बात करते हैं। ऐसे में टिकटॉक भिखारियों के लिए एक पक्का अड्डा बनता जा रहा है।
इसी के चलते अब भिखारी सड़कों पर घंटों तक भीख मांगने की बजाय टिकटॉक पर वीडियो (online begging) शेयर करते हैं।
ऐसे वीडियो डालते हैं भिखारी
भीख मांगने के लिए भिखारी खुद का ऐसा वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, जिससे लोगों को उन पर दया आ जाए। भिखारी, लोगों को मानसिक तौर पर इमोशनल करके भीख लेते हैं।
फिर इनके पास पैसों की बरसात होने लगती है। यहां बुजुर्ग महिलाएं इस काम को करने में सबसे आगे हैं। वो खुद पर मिट्टी वाला पानी डालकर वीडियों बनाती हैं, जिससे वे असहाय लगे।
अब सरकार ने वहां की सरकार ने मिट्टी के पानी में नहाकर पोस्ट होने वाले वीडियो हटाने के बारे में कहा है।
हालांकि देखना होगा कि अब इस पर क्या परिणाम निकलकर सामने आता है। वैसे भिखारी तो धड़ाधड़ कमाई करने में लगे हुए हैं।
Also Read: इन 6 Cryptocurrency में कमा सकते हैं जबरदस्त फायदा, पढें आर्टिकल