Top News

इंदौर: कोरोनासंक्रमण के चलते 62 बर्षीय डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी ने गवाई जान।

देश भर में कोरोना वायरस को लेकर बुरी खबरें सामने आ रहीं हैं। मध्‍यप्रदेश के इंदौर शहर की बात करें तो इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 62 साल के डॉक्‍टर शत्रुघ्न पंजवानी का निधन हो गया है। मध्‍यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले यह पहले डॉक्‍टर हैं।

खबरों की माने तो वह कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहें थे। जिसकी बजह से वह कोरोना के सक्रमण में आए होगें। मुख्‍य‍ चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉक्‍टर प्रवीण जडि़या ने कहा कि 62 साल के डॉक्‍टर शत्रुघ्न पंजवानी ने एक निजी अस्‍पता में इलाज के दौरान अपनी आखिरी सांस ली।

यह भी जरूर पड़े- यूपी और महाराष्ट्र में नहीं पहना मास्क तो जाना पड़ेगा जेल

शासकीय महात्‍मा गांधी चिकित्‍सा महाविघालय के द्वारा जारी लिस्‍ट में डॉक्‍टर शत्रुघ्न पंजवानी  का नाम भी शामिल था जिसे यह पता लगाया जा सकता है कि वह कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे।

हा‍लांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह किस कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे। वहीं अगर इंदौर श‍हर में कोरोना पीडि़तों की बात करें तो। इंदौर शहर मे कोरोना पीडि़तो की संख्‍या 213 पहुंच गई है। इसके अलावा कई डॉक्‍टर भी कोरोना से संक्रमित हो चुके है।

यह भी जरूर पड़े- कोरोना वायरस के कारण ओडिशा में अब होगा 30 अप्रैल तक लॉकडाउन
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp