News

Lok Sabha Election 2024 Date, 46 दिन में 7 फेज: पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को, आचार संहिता लागू

Lok Sabha Election 2024 Date

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान 7 चरणों में होगा। पहला मतदान 19 अप्रैल को होगा, आखिरी 1 जून, नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे। वोटिंग से लेकर चुनाव के परिणाम आने में कुल 46 दिन लगेंगे। लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्य आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनकी भी तारीखें जारी कर दी गई हैं।

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कुल 96 करोड़ 88 लाख 21 हजार 926 वोटर्स भाग लेंगे। 49,72,31,994 पुरुष मतदाता, 47,15,41,888 महिला मतदाता, 48044 ट्रांसजेंडर, 88,35,449 दिव्याङ्ग मतदाता मतदान करेंगे।

इनमें 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 1,84,81,610 है। 20 से 29 साल के 19,74,37,610 मतदाता हैं। 80+ उम्र वाले 1,85,92,918 और 100+ उम्र वाले 2,38,791 मतदाता हैं। देश की जनसंख्या में 66.76% मतदाता हैं। लिंगानुपात 948 है।

7 फेज में होंगे लोक सभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024 Date)

फेज 1- 28 मार्च नोटिफिकेशन जारी होगा। विदड्रॉल 30 मार्च, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। बिहार में लास्ट डेट विद़ड्रॉल 2 अप्रैल को होगी। 4 जून को काउंटिंग होगी।

लोकसभा चुनाव के साथ ही 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव

लोकसभा के साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। सिक्किम 2 जून, 32 सीट, ओडिशा 24 जून, 107 सीट, अरुणाचल 60 असेंबली सीट, आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाएंगे।ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

26 विधानसभाओं में होना है उप चुनाव

26 असेंबली में बाईपोल होना है। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में बाईपोल होना हैं। 26-26 वैकेंसी पूरी कर रहे हैंं। ये पार्लियामेंट्री इलेक्शन के साथ होंगे।

लोकसभा चुनाव में कब-कब वोटिंग? –

पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.

– दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.

– तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.

– चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.

– पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.

Alos Read: होलिका की राख से करें ये उपाय, दूर होंगे सभी दुख-दर्द

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp