Sports

Lionel Messi: मैंसी ने किया अपने कैरियर का 800वां गोल, इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे फुटबॉलर बने !!

Lionel Messi

Lionel Messi: अर्जेंटीना और पनामा के बीच गुरुवार की रात 23 मार्च को फुटबॉल का मैच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मैंसी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस मैच के तकरीबन आख़िरी मिनटों में फ्री किक पर ला जवाब गोल करके अपने कैरियर का 800 गोल कर दिया। वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए हैं। इससे पहले ऐसा महज पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे पहले 800 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने थे।

Lionel Messi

Source – Google

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद पहली बार अर्जेंटीना कोई मुकाबला खेल रही थी। ये मुकाबला ब्यूनोस आयर्स के ‘दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम’ में खेला गया। वर्ल्ड चैम्पियन टीम को देखने के लिए करीबन 84,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम पूरी तरह से, खचाखच भरा हुआ था।

यहां अर्जेंटीना ने अपने दर्शकों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिखाई, जहां पूरे स्टेडियम में सिर्फ मैंसीमैंसी ही गूंज रहा था।

एकतरफ़ा मुकाबला जीती Lionel Messi की अर्जेंटीना।

Lionel Messi

Source – Google

Lionel Messi: अर्जेंटीना की टीम इस मैच में अपनी उसी स्क्वाड के साथ उतरी थी, जिसने पिछले साल का फीफा वर्ल्ड कप जीता था, यह वर्ल्ड चैंपियन टीम उसी अंदाज में खेली, जैसा की मैच में 75% समय तक बॉल अर्जेंटीना के पास ही रही। अर्जेंटीना ने कुल 26 गोल अटेम्प्ट भी किए,उसके जवाब में पनामा की टीम महज दो गोल ही अटेम्प्ट कर पाई थी।

अर्जेंटीना के लिए पहला गोल थियागो अल्मडा ने 78वें मिनट में दागा था, इसके ठीक 11 मिनट के बाद लियोनल मैंसी ने भी फ्री किक से गोल कर अपनी टीम को 2-0 की लीड दिला दी. मैच इसी स्कोर लाइन पर खत्म हुआ, जिससे की ये मुकाबला अर्जेंटीना ने जीत लिया और अर्जेंटीना की ने अपने प्रशंसक को एक बार फिर खुश होने का मौका दिया।

ये भी पढ़े: चेन्नई धोनी को क्यूँ करता है इतना प्यार ? पूर्व कप्तान ने इसपर क्या कहा, जानिए पूरी खबर !!

पूरा स्टेडियम बस मैंसी मैंसी कर रहा था।

Lionel Messi

Source – Google

Lionel Messi: अर्जेंटीना ने अपने दर्शकों को वर्ल्ड कप चैंपियन ट्रॉफी भी दिखाई जिससे वहां जीतने भी दर्शक मैदान पर बैठे थे सभी बस मैंसी मैंसी ही कर रहे थे पूरा का पूरा स्टैंड अपने खिलाड़ी को देख कर झूम रहा था।

ये भी पढ़े: श्रेयस अय्यर के जगह कौन बन सकता है KKR का कप्तान, जानिए कौन हो सकते हैं दावेदार !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp