Top News

राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस कांस्टेबल को ही चाकूओं से गोदा

राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। भोपाल में आए दिन किसी न किसी तरह की क्राइम की वारदात हो ही रही है। लेकिन अब आम आदमी के साथ बदमाश पुलिस को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार देर रात सामने आया है। जिसमें 6 बदमाशों ने पुलिस आरक्षक पर ही छुरी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने कोहेफिजा थाने के आरक्षक विजय बहादुर यादव को घेरकर छुरी से हमला कर दिया। हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तुरंत हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । पूरी वारदात थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। आरक्षक पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

हमीदिया अस्पताल की पार्किंग में हुई वारदात :
बताया जा रहा है कि पूरी वारदात हमीदिया हॉस्पिटल की पार्किंग में हुई। रात 12 बजे हमीदिया अस्पताल की पार्किंग से विजय अपनी गाड़ी निकाल रहे थे। इसी दौरान वहां अर्शलाम, ओसरशाह, हैदर, अली, जेद और मुद्दसिर भी वहां आ गए। इसी दौरान विजय ने सभी आरोपियों को रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात को लेकर सभी में बहस हो गई और बदमाशों ने आरक्षक की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरक्षक विजय की पीठ और हाथ पर गहरे घाव हुए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही डीआईजी इरशाद वली और एसपी नॉर्थ विजय कुमार खत्री ने अस्पताल पहुंचकर आरक्षक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हमले के बाद कोहेफिजा पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 

भोपाल पुलिस पर लगातार हो रहे हैं हमले : 
भोपाल पुलिस पर हाल ही में तीन बार हमले हो चुके हैं। कोहेफिजा पुलिस पर दो बार और हनुमानगंज पुलिस पर एक बार हमला हो चुका है। लेकिन बदमाशों के हौसले फिर भी बुलंद बने हुए हैं। कुछ दिन पहले कोहेफिजा पुलिस के जवानों पर खानूगांव में जिप्सी में बैठे हथियारबंद 6 युवकों ने हमला कर पुलिस का वायरलेस सेट तोड़ दिया था।

वहीं हनुमानगंज पुलिस पर काजीकैंप में दुकान बंद करवाने के दौरान कुछ महिलाओं ने खोलती हुए चाय फेंककर और पत्थर मारकर घायल कर दिया था। इस हमले में भी चार पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें : हर मौसम में लोगों की जान बचाने तालाब किनारे तैनात रहते हैं निगम के गोताखोर, 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp