Trending

Kishor Bajaj: न नेता न अभिनेता फिर भी हैं प्रसिद्ध, जानें Kishor Bajaj की हर एक बात

Kishor

Kishor Bajaj: हाल ही में काफी चर्चा में चल रहे किशोर बजाज का नाम तो आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि ये किशोर बजाज कौन हैं, इन्हें बड़े बड़े नेता अभिनेता आखिर क्यों जानते हैं। क्या हैं इनकी जीवन की कहानी जिसे लोग उनके जाने के बाद भी करते हैं उन्हें याद। चलिए हम बताते हैं आपको इस आर्टिकल में ….

कौन हैं Kishor Bajaj

Kishor

Credit: Google

Kishor बजाज एक भारतीय बिजेनेसमैन और रेस्तरां के मालिक हैं, जो भारत में पहला मिशेलिन रेस्तरां लेकर आए थे। भारतीयों को लक्ज़री डाइनिंग अनुभव देने के पीछे Kishor बजाज का हाथ है। वह भारत में पहला मिशेलिन रेस्त्रां Hakkasan लाने वाले इंसान हैं। जिन्होंने Badasaab Group की स्थापना की, जो एक काफी नामी कंपनी है, जिसकी रणनीतिक पहुंच बेस्पोक कपड़ों, दुनिया भर में लग्जरी रिटेल, बिजनेस ड्रेस और हॉस्पिटैलिटी  कंपनी है। 

Kishor Bajaj की जीवनी

किशोर बजाज केए हॉस्पिटैलिटी के मालिक, संस्थापक और सीएमडी हैं, जिसे 2011 में स्थापित किया गया था, और यह भारत की पहली हॉस्पिटैलिटी कंपनी है जिसने मिशेलिन तारांकित रेस्तरां को स्टैंड-अलोन प्रारूप में इंम्पोर्ट किया है। किशोर बजाज ने दशकों तक भारतीय होटल बिजनेस में अपनी सेवा दी है लेकिन वह अब हमारे बीच में नहीं हैं उन्होनें 17 मार्च 2023 को 69 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली और इस दुनिया को छोड़ दिया।

हस्तियों से थे वाकिफ़

Kishor

Credit: Google

न वो कोई एक्टर थे और नाहीं कोई स्टार। यूं तो किशोर बजाज की प्रार्थना सभा में कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे हैं।किशोर बजाज के निधन के तुरंत बाद यह खबर बहुत तेज़ी से फैल गई और उनके चाहने वालों को एक बड़ा झटका लगा, उनकी प्रार्थना सभा 21 मार्च, 2023 को मुंबई में आयोजित की गई और प्रार्थना में आमिर खान, संजय दत्त, सलीम खान जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात हुई। , और अन्य हस्तियों ने भाग लिया।

Kishor

Credit: Google

किशोर बजाज हमेशा ग्रुप के लिए नए उदहारण स्थापित करते थे और उन्होंने देश भर के कई बिजनेसमैनों को प्रेरित किया है। एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें किशोर बजाज, सलमान खान और आयुष शर्मा फोटो के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Mrunal Thakur Trailer Out: “गुमराह” का ट्रेलर हुआ रिलीज, मर्डर मिस्ट्री का लगेगा तड़का

पुरुस्कार

खास बात ये भी रही कि किशोर बजाज के केए हॉस्पिटैलिटी ने उनकी कंपनी के लिए 36 से ज्यादा पुरस्कार जीते हैं और उनका पूरा परिवार बिजनेस में शामिल था।

परिवार

Kishor

Credit: Google

बतादें किशोर बजाज एक विवाहित व्यक्ति थे और सूत्रों के अनुसार किशोर बजाज ने किंटू बजाज से शादी की जो केए हॉस्पिटैलिटी के रेस्तरां व्यवसाय की निदेशक हैं। वह अपने पति किशोर बजाज के साथ लग्जरी फैशन ब्रांड्स में भी काफी एक्टिव रहती थी। उनकी एक बेटी भी हैं जो माँ के साथ बिजनेस संभालती हैं।

Kishor

Credit: Google

किशोर बजाज एक Indian nationality holder थे लेकिन वे अपने बिजनेस की वजह से दूसरे देशों की यात्रा करते रहते थे। किशोर बजाज Brown Indian descent से ताल्लुक रखते थे।

किशोर बजाज नेट वर्थ

वही अगर उनके नेट वर्थ की बात करें, तो किशोर बजाज एक करोड़पति व्यक्ति थे और उनकी नेट वर्थ करीब 2 मिलियन डॉलर है। वह मुख्य रूप से अपने व्यवसाय से ही पैसा कमाते थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं ये Kishor Bajaj, जिनके प्रार्थना सभा में पहुँचे बॉलीवुड के दिग्गज सितारे

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp