Kia Siros: किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी सिरोस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कुछ डीलरशिप पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। किआ सिरोस को 1.0 टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5 डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Kia Siros: एक्सटीरियर
किआ इंडिया ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कार के टीजर भी शेयर किए हैं। इनमें कंपनी की ओर से कार के कुछ डिजाइनिंग एलिमेंट्स दिखाए गए हैं।
सिरोस में साइड में लंबे LED DRL के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड LED हेडलाइट्स मिलेंगी। SUV के डिजाइन में बड़े विंडो पैनल, फ्लैट रूफ और C-पिलर के साथ विंडो बेल्टलाइन में शार्प किंक भी है।
इसमें उठे हुए व्हील आर्च, शोल्डर लाइन और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल होंगे। इसके एक्सटीरियर डिजाइन को लंबी रूफ रेल, L-शेप्ड टेल लाइट और अपराइट टेलगेट पूरा करते हैं। कार में 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील मिल सकते हैं।
Kia Siros: इंटीरियर
कंपनी ने Kia Siros के केबिन की डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि अंदर सोनेट और सेल्टोस की तरह डुअल-टोन इंटीरियर थीम मिल सकती है। इसके नीचे डैशबोर्ड पर नया 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, हाल ही में लीक हुई फोटो के मुताबिक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
इसके अलावा 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 4-वे पावर्ड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, 360-डिग्री कैमरा और वॉयस ऑपरेटेड सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Kia Siros: परफॉर्मेंस
सोनेट की तरह Kia Siros को भी कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 82bhp पावर और 115Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
118bhp और 172Nm टॉर्क वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन होगा, जो दो ट्रांसमिशन ऑप्शन – 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल के साथ आएगा।
इसके अलावा तीसरा ऑप्शन 114bhp पावर और 250Nm टॉर्क वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी होगा, जिसके साथ 6-स्पीड क्लचलेस मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।
Read Also: Upcoming Volkswagen ID.4: “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य” जून 2025 में होगी लॉन्च
Kia Siros: फीचर्स
सुरक्षा के लिए सिरोस में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और सोनेट और सेल्टोस की तरह एंटीलॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
इसके अलावा सिरोस में सेल्टोस की तरह 17 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन कीप असिस्ट, रियर ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं।
Kia Siros: कीमत
इस SUV को ग्लोबल मार्केट में 19 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। ऑटोकार इंडिया के मुताबिक, कार की कीमत की घोषणा जनवरी में इंडिया मोबिलिटी शो में किए जाने की उम्मीद है, जहां कार को पहली बार लोगों के सामने पेश किया जाएगा।
Kia Siros की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।
Read Also: 2025 Tata Sierra की आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा